PCB को मिली 'गुड न्यूज', चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कितने तैयार हुए स्टेडियम? कुछ दिन में खुल जाएगी पोल
Advertisement
trendingNow12611224

PCB को मिली 'गुड न्यूज', चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कितने तैयार हुए स्टेडियम? कुछ दिन में खुल जाएगी पोल

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. मेगा इवेंट का आयोजन हाईब्रिड मॉडल पर होना है. टू्र्नामेंट के लगभग एक महीने पहले पाकिस्तान को गुड न्यूज मिली है. जिन स्टेडियम को लेकर पीसीबी परेशान था, कुछ ही दिन में पीसीबी को तैयार करके सौंप दिए जाएंगे. 

 

Lahore Stadium

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. मेगा इवेंट का आयोजन हाईब्रिड मॉडल पर होना है. टू्र्नामेंट के लगभग एक महीने पहले पाकिस्तान को गुड न्यूज मिली है. जिन स्टेडियम को लेकर पीसीबी परेशान था, कुछ ही दिन में पीसीबी को तैयार करके सौंप दिए जाएंगे. दरअसल, कराची और लाहौर के स्टेडियम को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है. टूर्नामेंट से केवल दो सप्ताह पहले पीसीबी को ये स्टेडियम मिल जाएंगे. 

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले होनी है ट्राई सीरीज

पाकिस्तान टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के साथ 8 फरवरी से ट्राई सीरीज भी खेलनी है. इस सीरीज में इन स्टेडियम को परखा जाएगा. 19 फरवरी से शुरू होगी और स्टेडियम पीसीबी को 5 फरवरी को मिल जाएंगे. इस बात को लेकर चिंता जताई जा रही है कि क्या यह स्टेडियम चैंपियंस ट्रॉफी तक पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे और उनमें जोड़ी गई नई सुविधाओं की जांच परख करने के लिए पीसीबी के पास पर्याप्त समय होगा या नहीं. 

स्टेडियम के प्रबंधक ने दी गुड न्यूज

कराची के नेशनल स्टेडियम के महा प्रबंधक अरशद खान ने स्टेडियम को लेकर घुड न्यूज दी. उन्होंने कहा कि नवीनीकरण का कार्य जनवरी के आखिर तक पूरा हो जाएगा. पांच फरवरी को इसे पीसीबी को सौंप दिया जाएगा. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की भी यही स्थिति है. पीसीबी ने इन दोनों स्टेडियम और रावलपिंडी स्टेडियम के नवीनीकरण पर 12 अरब पाकिस्तानी रुपए खर्च किए हैं.

ये भी पढ़ें... IND vs ENG: टीम इंडिया की ये तिकड़ी उड़ा देगी इंग्लैंड की धज्जियां, टी20 क्रिकेट में फैली दहशत, एक शतकों में करता है डील

लग गई नई कुर्सियां

पाकिस्तान के स्टेडियम को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा था. कराची के नेशनल स्टेडियम में आमूलचूल बदलाव किए गए हैं. अरशद ने बताया कि कॉरपोरेट बॉक्स की संख्या बढ़ा दी गई है. इनमें अब लगभग 1000 लोग बैठ सकते हैं. दर्शकों के लिए भी स्टेडियम में नई कुर्सियां लगाई गई हैं. सीटों की संख्या भी बढ़ा दी गई है तथा कुछ नए शौचालय भी तैयार किए गए हैं. अभ्यास के लिए बाहरी नेट पर दूधिया रोशनी की व्यवस्था भी की गई है. 

TAGS

Trending news