Rohit Sharma Statement: ना शुभमन ना विराट, कप्तान रोहित शर्मा ने जीत के बाद इस खिलाड़ी को बताया मैच विनर!
Advertisement

Rohit Sharma Statement: ना शुभमन ना विराट, कप्तान रोहित शर्मा ने जीत के बाद इस खिलाड़ी को बताया मैच विनर!

India Vs Sri Lanka Match Highlights : मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए वनडे विश्व कप (ODI World Cup-2023) के मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 357 रन का विशाल स्कोर बनाया जिसके बाद श्रीलंका को 19.4 ओवर में 55 रन पर समेट दिया. जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी बात रखी.

Rohit Sharma Statement: ना शुभमन ना विराट, कप्तान रोहित शर्मा ने जीत के बाद इस खिलाड़ी को बताया मैच विनर!

Captain Rohit Sharma Statement : धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) के सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 302 रनों के बड़े अंतर से मात दी. ये रनों के लिहाज से वर्ल्ड कप इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 357 रन का विशाल स्कोर बनाया जिसके बाद श्रीलंका को 19.4 ओवर में 55 रन पर समेट दिया. जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के प्रयासों की सराहना की.

टीम का यही था टारगेट

रोहित ने जीत के बाद कहा, 'ये जानकर बहुत खुशी हुई कि अब हम आधिकारिक तौर पर क्वालिफाई कर गए हैं. जब हमने चेन्नई में शुरुआत की तो सभी ने टीम के लिए अच्छा प्रयास किया गया. हमारा लक्ष्य यही था कि पहले क्वालिफाई करना और फिर जाहिर तौर पर सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचना. जिस तरह से हमने ये 7 मैच खेले, वह काफी शानदार था. हर किसी ने योगदान दिया.'

इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ

भारतीय कप्तान ने एक खिलाड़ी की जमकर तारीफ की. रोहित ने कहा, 'बोर्ड पर रन लगाना एक अच्छी चुनौती थी और जब आप इतना बड़ा स्कोर बनाना चाहते हो तो आपके पास इसी तरह का टेम्पलेट होना चाहिए. किसी भी पिच पर 350 एक बहुत अच्छा स्कोर है. हमें उस स्कोर तक ले जाने के लिए बैटिंग यूनिट को बहुत सारा श्रेय जाता है. फिर गेंदबाजों ने स्पष्ट रूप से काम किया. श्रेयस मानसिक तौर पर काफी मजबूत हैं. आज, जैसा कि आपने देखा, वह मैदान पर आए और वही किया जिसके लिए वह जाने जाते हैं. यही हम उनसे उम्मीद करते हैं. श्रेयस ने दिखाया कि वह उस चुनौती को लेने के लिए तैयार हैं जो उसके सामने है.'

सिराज की भी सराहना

कप्तान रोहित ने आगे कहा, 'सिराज हमारे लिए एक और गुणवत्ता वाले गेंदबाज हैं. अगर वह ऐसा करता है (नई गेंद से) तो हमारे लिए चीजें अलग दिखती हैं. जब वह (सिराज) नई गेंद से काम कर रहे होते हैं तो उनके पास काफी कौशल होता है. हमारे तेज गेंदबाजों की गुणवत्ता यही दर्शाती है कि अगर परिस्थितियों में कुछ है, तो वे काफी घातक हैं. कुल मिलाकर गेंदबाजों को हावी होते देखना सुखद रहा. मुझे उम्मीद है कि वे इसे इसी तरह से जारी रखेंगे. दक्षिण अफ्रीकी टीम अच्छा क्रिकेट खेल रही है. उम्मीद है कि उनसे एक अच्छा मुकाबला होगा. कोलकाता के लोग उस मैच का आनंद लेंगे.'

Trending news