IND vs IRE: मैच जीतकर भी बुमराह ने प्लेयर्स के लिए कह दी ऐसी बात, फैंस को नहीं हो पाएगा यकीन!
Advertisement
trendingNow11831000

IND vs IRE: मैच जीतकर भी बुमराह ने प्लेयर्स के लिए कह दी ऐसी बात, फैंस को नहीं हो पाएगा यकीन!

Captain Statement: आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने डीएलएस नियम से जीत दर्ज की. इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी पेसर जसप्रीत बुमराह संभाल रहे हैं. भारतीय टीम ने भले ही मैच जीत लिया, लेकिन बुमराह ने इसके बावजूद प्लेयर्स के लिए एक बात कह दी.

IND vs IRE: मैच जीतकर भी बुमराह ने प्लेयर्स के लिए कह दी ऐसी बात, फैंस को नहीं हो पाएगा यकीन!

Jasprit Bumrah Statement: टीम इंडिया ने डबलिन में शुक्रवार को खेले गए वर्षा बाधित पहले टी20 मैच (IND vs IRE 1st T20) में आयरलैंड को 2 रनों से मात दी. आयरलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 139 रन बनाए. इसके बाद भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 6.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 47 रन बनाए थे कि बारिश शुरू हो गई. इसके बाद डकवर्थ लुईस नियम से पार स्कोर 6.5 ओवर में 2 विकेट पर 45 रन था और भारत इससे 2 रन आगे रहा. ऐसे में टीम इंडिया को विजेता घोषित कर दिया गया. जीत के बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बड़ी बात कही.

बुमराह का 'सुपर रिटर्न'

तीन मैचों की इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी धाकड़ पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) संभाल रहे हैं. बुमराह ने चोट और सर्जरी के बाद जिन्होंने मैदान पर लंबे समय बाद वापसी की. उन्होंने पारी के पहले ही ओवर में ही 2 विकेट झटके. उन्होंने 4 ओवर में 24 रन भी दिए. उनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा को भी 2 विकेट मिले जिन्होंने भी काफी वक्त के बाद टीम इंडिया में वापसी की. स्पिनर रवि बिश्नोई ने भी 2 विकेट झटके जबकि पेसर अर्शदीप को 1 विकेट मिला. 

मैकार्थी ने दी मजबूती

आयरलैंड की टीम के लिए बैरी मैकार्थी ने कमाल का प्रदर्शन किया. मैकार्थी ने 33 गेंदों पर 4 चौके और इतने ही छक्के लगाते हुए नाबाद 51 रनों की पारी खेली. ये मैकार्थी का ही कमाल था कि आयरिश टीम 140 के करीब तक पहुंच पाई. कर्टिस कैंफर ने 33 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन जोड़े. उनके अलावा मार्क एडेयर ने 16 रनों का योगदान दिया. 

 

बुमराह ने दिया ये बयान

बुमराह ने मैच जीतने के बाद कहा, 'वापसी पर जीत से बहुत अच्छा लगा. एनसीए में मैंने इतने सारे सेशन किए, ऐसा नहीं लगा कि मैंने बहुत कुछ खो दिया है या कुछ नया कर रहा हूं. इसका पूरा श्रेय वहां के स्टाफ को जाता है, उन्होंने मुझे अच्छे मूड में रखा. वास्तव में नर्वस नहीं हूं लेकिन बहुत खुश हूं. सौभाग्य से हमने टॉस जीत लिया और सब कुछ अच्छा रहा. मौसम की वजह से थोड़ी मदद मिली, इसलिए बहुत खुश हूं.'

सुधार करने के लिए अब भी बाकी

कप्तानी संभाल रहे बुमराह ने आगे कहा, 'हर मैच में आप और ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं. उन्होंने (आयरिश टीम) अच्छा खेला. जब आप मैच जीतते हैं, तब भी सुधार करने के लिए कुछ क्षेत्र होते हैं. हर कोई बहुत आश्वस्त है, वे बहुत अच्छी तरह से तैयार हैं. हम जहां भी जाते हैं, वे (फैंस) हमारा समर्थन करते हैं, जिससे हमें मनोबल ऊंचा रखने में मदद मिलती है.'

Trending news