Ranji Trophy 2024: मुशीर के दोहरे शतक पर फिरेगा पानी? बड़ौदा के भार्गव ने 7 विकेट लेकर मुंबई पर कसी नकेल
Advertisement
trendingNow12126689

Ranji Trophy 2024: मुशीर के दोहरे शतक पर फिरेगा पानी? बड़ौदा के भार्गव ने 7 विकेट लेकर मुंबई पर कसी नकेल

Ranji Trophy Quarter Final, MUM vs BRODA: रणजी ट्रॉफी का मौजूदा सीजन क्वार्टर-फाइनल मुकाबलों तक पहुंच चुका है. मुंबई और बड़ौदा के बीच खेले जा रहे क्वार्टर-फाइनल मैच में बड़ौदा के भार्गव भट्ट चमके. मुशीर खान ने भले ही डबल सेंचुरी ठोक दी, लेकिन भार्गव ने बल्लेबाजी की पोल खोलते हुए 7 विकेट चटकाए.

Ranji Trophy 2024: मुशीर के दोहरे शतक पर फिरेगा पानी? बड़ौदा के भार्गव ने 7 विकेट लेकर मुंबई पर कसी नकेल

Bhargav Bhatt 7 wicket haul vs mumbai, Ranji Trophy: मुशीर खान के नाबाद 203 रन से मुंबई ने रणजी ट्राफी क्वार्टर-फाइनल के दूसरे दिन पहली पारी में 383 रन बनाकर स्टंप तक बड़ौदा के 127 रन तक दो विकेट झटक लिए. मुशीर ने नाबाद दोहरे शतक से मुंबई को पहली पारी में अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. हालांकि, भार्गव भट्ट ने 7 विकेट चटकाने के साथ ही मुंबई के बल्लेबाजों की नाक में दम की. दिन के स्टंप्स तक बड़ौदा को मुंबई ने 2 झटके जरूर दिए.  प्रियांशु मोलिया और ज्योत्सिनल सिंह के विकेट मुंबई ने हासिल किए.

भार्गव भट्ट ने झटके 7 विकेट 

भले ही मुशीर खान का बल्ला जमकर बोला, लेकिन बड़ौदा के भार्गव भट्ट ने बल्लेबाजों की परेशानी में डालते हुए 7 विकेट चटकाए. भार्गव भट्ट ने पहले दिन में तीन और विकेट जोड़कर 42.4 ओवर में 112 रन देकर 7 विकेट झटके. बड़ौदा के ही निनाद राथवा ने भी 86 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. 

मुशीर ने ठोका दोहरा शतक

इस मैच का दूसरा दिन मुशीर खान के नाम रहा, जिन्होंने अपनी फर्स्ट क्लास सेंचुरी को बड़े स्कोर में तब्दील किया और मुंबई को पहली पारी में मजबूत स्कोर बनाने की नींव रखी. मुशीर ने 357 गेंद में 18 चौके की मदद से नाबाद 203 रन बनाऐ. उनका योगदान घरेलू टीम के लिए अहम रहा, जिससे टीम एक समय 99 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद 400 रन के करीब पहुंचने में सफल रही. इस 18 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज ने विकेटकीपर बल्लेबाज हार्दिक तमोर (57 रन) के साथ आठवें विकेट के लिए 181 रन की साझेदारी की. तमोर ने भी दबाव का अच्छी तरह सामना करते हुए अर्धशतक जड़ा. इस पारी में उन्होंने 248 गेंद खेलीं और केवल तीन चौके जमाए. 

2 विकेट के बाद बड़ौदा की टीम संभली

दूसरे दिन स्टंप्स तक बड़ौदा के सलामी बल्लेबाज और भारत के अंडर-19 वर्ल्ड कप खिलाड़ी प्रियांशु मोलिया (01) और ज्योत्सिनल सिंह (32) के विकेट हासिल किए. शार्दुल ठाकुर ने मोलिया और शम्स मुलानी ने ज्योत्सिनल का विकेट लिया. इससे 23वें ओवर तक बड़ौदा का स्कोर दो विकेट पर 65 रन हो गया. इसके बाद शाश्वत रावत और कप्तान विष्णु सोलंकी ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए दिन के अंत तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया. रावत 69 और सोलंकी 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इस मैच में मुंबई से कड़ा मुकाबला करना है तो बड़ौदा के बल्लेबाजों को तीसरे दिन बड़े स्कोर की तरफ बढ़ना होगा.

Trending news