Indian Cricket: WTC फाइनल में हार के बाद बदल गई सेलेक्शन कमिटी, BCCI ने लिया ये बड़ा फैसला
Advertisement
trendingNow11739410

Indian Cricket: WTC फाइनल में हार के बाद बदल गई सेलेक्शन कमिटी, BCCI ने लिया ये बड़ा फैसला

BCCI Selection Committee: टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले (WTC Final-2023) में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी. ऑस्ट्रेलिया ने इसी के साथ पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. अब बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है.

Indian Cricket: WTC फाइनल में हार के बाद बदल गई सेलेक्शन कमिटी, BCCI ने लिया ये बड़ा फैसला

Indian Junior Cricket Selection Committee: भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले (WTC Final-2023) में करारी हार झेलनी पड़ी. तब ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. अब बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है.

बदली गई चयन समिति

बीसीसीआई ने सीनियर चयन समिति तो नहीं लेकिन जूनियर सेलेक्शन कमिटी में बदलाव किया है. हालांकि यह साफ किया है कि पूर्व चयनकर्ता प्रमुख चेतन शर्मा की जगह किसी और के नाम पर जल्द मुहर लगाई जाएगी. कर्नाटक के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज तिलक नायडू ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की जूनियर चयन समिति में एस शरत की जगह शामिल करने का फैसला लिया गया है. शरत को इस साल की शुरुआत में सीनियर चयन समिति में प्रमोट किया गया था. नायडू जूनियर चयन पैनल में दक्षिण क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे. जनवरी में प्रमोट होने तक शरत जूनियर समिति का नेतृत्व कर रहे थे. 

चेतन शर्मा पर भी जल्दी फैसला

बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘नायडू ने एस शरत की जगह ली है. नायडू ने 2009 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट का अपना आखिरी मैच खेला था. उन्होंने कर्नाटक के लिए 93 प्रथम श्रेणी, 53 लिस्ट ए और एक टी20 मैच खेला था. उन्होंने 2012 में संन्यास का ऐलान किया था. सीनियर चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष चेतन शर्मा के हटने के कारण खाली हुए पद पर भी बीसीसीआई जल्द ही किसी को नियुक्त करेगा. 

जी न्यूज के स्टिंग के बाद छोड़ा था पद

बता दें कि 57 वर्षीय चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने जी न्यूज के एक स्टिंग ऑपरेशन में चयन मामलों की जानकारी का खुलासा किया था. इसके बाद उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा था. चेतन ने करियर में 23 टेस्ट और 65 वनडे मैच खेले हैं. सूत्रों ने यह भी कहा कि महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की घोषणा एक सप्ताह के अंदर कर दी जाएगी. 

Trending news