बांग्लादेशी दर्शकों की नीच हरकत...लाइव मैच में हिंदू क्रिकेटर का किया अपमान, Video वायरल होने पर मचा बवाल
Advertisement
trendingNow12608758

बांग्लादेशी दर्शकों की नीच हरकत...लाइव मैच में हिंदू क्रिकेटर का किया अपमान, Video वायरल होने पर मचा बवाल

Litton Das Video: बांग्लादेश के मशहूर विकेटकीपर-बल्लेबाज लिटन दास को अपने ही देश में अपमान झेलनी पड़ी है. उन्हें बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में चिटगांव में क्रिकेट प्रशंसकों द्वारा हूटिंग का सामना करना पड़ा.

बांग्लादेशी दर्शकों की नीच हरकत...लाइव मैच में हिंदू क्रिकेटर का किया अपमान, Video वायरल होने पर मचा बवाल

Litton Das Video: बांग्लादेश के मशहूर विकेटकीपर-बल्लेबाज लिटन दास को अपने ही देश में अपमान झेलनी पड़ी है. उन्हें बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में चिटगांव में क्रिकेट प्रशंसकों द्वारा हूटिंग का सामना करना पड़ा. इस घटना ने क्रिकेट प्रशंसकों को हैरान कर दिया. बांग्लादेश के इकलौते हिंदू क्रिकेटर के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. इससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया.

ढाका कैपिटल्स से खेलते हैं लिटन

लिटन दास बांग्लादेश प्रीमियर लीग में ढाका कैपिटल्स के लिए खेलते हैं. श्रीलंका के तिषारा परेरा इस टीम के कप्तान हैं. अनुभवी गेंदबाज मुस्तफिजूर रहमान इस टीम के अहम सदस्यों में एक हैं. लिटन दास जब बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे, तब दर्शकों ने उनकी ओर इशारा करते हुए हूटिंग शुरू कर दी. लिटन ने कुछ नहीं कहा, लेकिन वह उत्तेजित दर्शकों को देखते रहे. घटना का वीडियो जल्द ही वायरल हो गया.

ये भी पढ़ें: 40 की उम्र में 148.1 km/h की स्पीड से खूंखार बॉलर ने चौंकाया, देखता रह गया बल्लेबाज, Video

लिटन को क्या कहा गया?

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इस घटना को बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं के खिलाफ हालिया अत्याचारों की घटनाओं से जोड़ा. कथित तौर पर यह घटना ढाका कैपिटल्स बनाम फॉर्च्यून बारिशाल मैच के दौरान हुई थी. कथित तौर पर लिटन को बांग्ला भाषा में 'भुआ' कहा गया, जिसका अर्थ कचरा होता है.

 

 

लिटन को मिला टीम का साथ

अच्छी बात यह रही कि लिटन की टीम ढाका कैपिटल्स ने अपने खिलाड़ी के समर्थन में आवाज उठाई. ढाका कैपिटल्स ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा, ''आप किसी को हूटिंग करते हुए एक धुंधला वीडियो देख सकते हैं. हम एक नेशनल हीरो को बीपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाते हुए देखते हैं और एक रिकॉर्ड तोड़ने वाली साझेदारी का हिस्सा बनते हुए देखते हैं. आप आलोचना देखते हैं और हम एक स्टार बल्लेबाज को देखते हैं जो बांग्लादेश का सर्वोच्च व्यक्तिगत वनडे स्कोर और देश की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजी रैंक रखता है. आप बाधाएं देखते हैं और हम इतिहास रचते हुए देखते हैं. लिटन, आप हमारे प्यार का प्रतीक हैं. आप हमारा गौरव हैं.''

ये भी पढ़ें: BCCI के आदेश के बाद एक्शन में बंगाल क्रिकेट, इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को नहीं मिली ये खास सुविधा

लिटन दास ने क्या कहा?

ढाका कैपिटल की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिटन दास ने कहा, "मेरी टीम, ढाका कैपिटल्स की ओर से इस अद्भुत इशारे से वास्तव में प्रभावित हुआ. उन सभी का धन्यवाद जो मेरा और सभी एथलीटों का हर उच्च और निम्न स्तर पर समर्थन करते हैं. आपका विश्वास हमारे लिए दुनिया का मतलब है.'' बता दें कि लिटन दास को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बांग्लादेश टीम में नहीं चुना गया है.

Trending news