Asia Cup 2022 में रोहित-विराट नहीं इस प्लेयर ने बनाए सबसे ज्यादा रन, चौंकाने वाला है नाम
Advertisement
trendingNow11335024

Asia Cup 2022 में रोहित-विराट नहीं इस प्लेयर ने बनाए सबसे ज्यादा रन, चौंकाने वाला है नाम

Asia Cup 2022: एशिया कप का सबसे ज्यादा बार खिताब भारत ने जीता है. लेकिन एशिया कप में सबसे ज्यादा रन किसी भारतीय ने नहीं बल्कि एक श्रीलंकाई बल्लेबाज ने बनाए हैं. 

Twitter

Asia Cup 2022: एशिया कप की शुरुआत साल 1984 में हुई थी. भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप खिताब अपने नाम किया है. वहीं, श्रीलंका ने पांच बार और पाकिस्तान टीम दो बार एशिया कप जीतने में सफल रही है. इस बार एशिया की शुरुआत 27 अगस्त से हो रही है. आज हम अपनी रिपोर्ट में आपको बतान जा रहे हैं. उन खिलाड़ियों के बारे में, जिन्होंने एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. लिस्ट में दो धाकड़ भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं. 

1. सनथ जयसूर्या

एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का का रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के नाम है. जयसूर्या ने इस टूर्नामेंट के 25 मैचों की 24 पारियों में 1220 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 53 से ज्यादा का रहा है. इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 3 हाफ सेंचुरी बनाए हैं. 

2. कुमार संगाकारा

श्रीलंका (Sri Lanka) के धाकड़ कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara) ने एशिया कप के 23 मैचों में 1075 रन बनाए हैं. वह एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. कुमार संगाकार कुछ समय के लिए श्रीलंका टीम के कप्तान भी रहे हैं. 

3. सचिन तेंदुलकर 

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने एशिया कप में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाल बल्लेबाज हैं. उन्होंने 23 मैचों में 971 रन बनाए हैं. रन बनाने के अलावा सचिन तेंदुलकर ने एशिया कप में 17 विकेट भी हासिल किए हैं. सचिन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक दर्ज हैं. 

4. शोएब मलिक

शोएब मलिक (Shoaib Malik) सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में एकमात्र शामिल बल्लेबाज हैं. उन्होंने एशिया कप के 21 मैचों में 907 रन बनाए हैं. शोएब मलिक धाकड़ बल्लेबाजी के साथ-साथ कातिलाना गेंदबाजी में माहिर हैं. 

5. रोहित शर्मा 

भारत को मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने साल 2018 का एशिया कप खिताब जीता था. रोहित शर्मा ने एशिया कप के 27 मैचों में 883 रन बनाए हैं. रोहित बहुत ही विस्फोटक बैटिंग के लिए फेमस हैं. टी20 क्रिकेट में उनके नाम चार शतक दर्ज है. 

Trending news