ICC Men's Emerging Cricketer: आईसीसी ने साल 2022 के मेन्स इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए 4 खिलाड़ियों को नॉमिनेट कर दिया है. इस अवॉर्ड के लिए टीम इंडिया का एक खिलाड़ी भी नॉमिनेट किया गया है.
Trending Photos
ICC Men's Emerging Cricketer of the Year 2022: आईसीसी ने साल 2022 के मेन्स इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए 4 खिलाड़ियों को नॉमिनेट कर दिया है. इस लिस्ट में टीम इंडिया का एक खिलाड़ी भी जगह बनाने में कामयाब रहा है. ये युवा खिलाड़ी इस साल एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी टीम इंडिया का हिस्सा बना था. साल 2022 में इस खिलाड़ी ने अपने खेल से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा और जमकर तारीफ लूटी.
भारत के इस खिलाड़ी को किया गया नॉमिनेट
भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आईसीसी मेन्स इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है. उनके अलावा साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जेनसन, अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान और न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज फिन एलन को इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है. अर्शदीप इस साल टी20 में भारत के लिए खोज रहे हैं. जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में उन्होंने आस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप में दस विकेट लेने के लिए शानदार गेंदबाजी की. इस साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टी20 डेब्यू के बाद से, उन्होंने 21 मैचों में 18.12 की औसत, 13.30 की स्ट्राइक रेट और 8.17 की इकॉनमी रेट से 33 विकेट लिए हैं.
न्यूजीलैंड दौरे पर किया वनडे डेब्यू
अर्शदीप को भारत के हालिया न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे डेब्यू भी कराया गया था, और अब श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे टीम में भी उन्हें शामिल किया गया है. 2022 में उनका यादगार प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप के भारत-पाकिस्तान मैच में आया और 90,000 से अधिक लोगों के सामने अर्शदीप बड़े मंच पर खुद को साबित करने में सफल रहे. इस मैच में उन्होंने मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को आउट करते हुए चार ओवरों में 3/32 विकेट लिए थे.
इन खिलाड़ियों के लिए भी साल 2022 रहा यादगार
तेज गेंदबाज मार्को जेनसन ने साउथ अफ्रीका के लिए अभी तक 9 टेस्ट, 3 वनडे और 1 टी20 मैच खेला है. इन मैचों में मार्को जेनसन ने कुल 44 विकेट हासिल किए हैं. 21 साल के इब्राहिम जादरान अफगानिस्तान के लिए अभी तक 28 मैच खेलते हुए 1170 रन बनाए हैं. वहीं, फिन एलन ने न्यूजीलैंड के लिए अभी तक 11 वनडे और 25 टी20 मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 387 रन और टी20 में 567 रन बनाए हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं