भारत और बांग्लादेश के बीच जारी पहले टेस्ट मैच में एक 27 साल के बॉलर की पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने तारीफ की है. उनका कहना है कि जब दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज विदेशी परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करेगा, तो वह कुछ महान गेंदबाजों की लिस्ट में उनका नाम होगा.
Trending Photos
IND vs BAN 1st Test : पूर्व भारतीय बल्लेबाज मनोज तिवारी ने तेज गेंदबाज आकाश दीप की शानदार गेंदबाजी टैलेंट के लिए तारीफ की और कहा कि जब दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज विदेशी परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करेगा, तो वह कुछ महान गेंदबाजों की लिस्ट में उसका नाम होगा. बता दें कि आकाशदीप भारत-बांग्लादेश के बीच जारी टेस्ट मैच का हिस्सा हैं. उन्होंने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी की और लगातार दो गेंदों में दो विकेट चटकाए.
इसी साल हुआ थे डेब्यू
इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार टेस्ट डेब्यू के बाद आकाशदीप ने चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट में अपनी जगह बरकरार रखी, जहां उन्होंने अपनी गति से कहर बरपाया और दूसरे दिन एक ही ओवर में दो विकेट चटकाए. मनोज तिवारी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, 'जब आकाश दीप अंडर-23 से सीनियर टीम में आए, तो यह स्पष्ट था कि उनमें प्रतिभा है. उन्होंने उस प्रतिभा को प्रदर्शन में बदलने के लिए बहुत मेहनत की है और कुछ महत्वपूर्ण हासिल करने के लिए सभी त्याग किए हैं. वह एक मेहनती और मानसिक रूप से स्थिर खिलाड़ी हैं.'
'बेहतरीन गेंदबाजों में... '
इस पूर्व बल्लेबाज ने आगे कहा, 'अब तक, उन्होंने भारतीय परिस्थितियों में असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है. कल्पना कीजिए, जब वह ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड या दक्षिण अफ्रीका जैसी विदेशी परिस्थितियों में खेलेगा, तो उसका प्रदर्शन उसे कुछ बेहतरीन गेंदबाजों की लिस्ट में खड़ा कर देगा.' आकाशदीप ने बुमराह के साथ मिलकर बांग्लादेश को पहली पारी में 149 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई.
'चौथे दिन खत्म हो जाएगा मैच'
भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की प्रशंसा करते हुए पूर्व खिलाड़ी ने कहा, 'बांग्लादेश के बल्लेबाजों के पास भारत की इस चुनौती से बचने का कोई कारण या तरीका नहीं है.' तिवारी ने आगे कहा, 'भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को देखते हुए, इतने सारे गेंदबाज हैं कि उनसे बचना मुश्किल है. अगर बांग्लादेश के बल्लेबाज तेज गेंदबाजों को खेलने में सफल होते हैं, तो जडेजा और अश्विन भी हैं. जिस तरह से खेल आगे बढ़ रहा है, मुझे लगता है कि मैच चौथे दिन खत्म हो जाएगा और भारत जीत जाएगा.'