Team India: महीनों बाद टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार ये खिलाड़ी! दोहरा शतक जड़ मचाया धमाल
Advertisement
trendingNow11343945

Team India: महीनों बाद टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार ये खिलाड़ी! दोहरा शतक जड़ मचाया धमाल

Indian Cricket: टीम इंडिया के एक धाकड़ खिलाड़ी ने वापसी के संकेत दिए हैं. ये खिलाड़ी कई महीनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहा है. ये खिलाड़ी एक समय टीम का अहम हिस्सा था. 

Photo (BCCI)

Indian Cricket Team: सेलेक्टर्स भारतीय टीम में एक स्टार खिलाड़ी को मौका नहीं दे रहे हैं. इस खिलाड़ी ने अब दिलीप ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. ये खिलाड़ी कई महीनों से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बना है. एक समय ये खिलाड़ी टीम इंडिया का एक अहम हिस्सा था, लेकिन अब स्क्वाड में भी जगह नहीं मिल रही है. इस खिलाड़ी ने एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी के संकेत दे दिए हैं. 

इस खिलाड़ी ने वापसी के दिए संकेत

अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) कई समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके हैं. उन्होंने अब दिलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन के लिए खेलते हुए एक धमाकेदार पारी खेली है. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने नॉर्थ-ईस्ट जोन के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)  ने गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई है. 

टीम इंडिया में नहीं मिल रहा मौका 

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. काफी समय से उनके बल्ले से रन भी नहीं निकले थे. ऐसे में उनकी जगह श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और हनुमा विहारी को टीम में शामिल किया जा रहा है, लेकिन अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने एक बार फिर टीम में वापसी के संकेत दिए हैं. अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम के लिए 82 टेस्ट मैचों में 4931 रन बनाए, जिसमें 12 शतक शामिल हैं. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) कई मौकों पर टीम इंडिया की कप्तानी भी कर चुके हैं.  

ऑस्ट्रेलिया में थे जीत के हीरो 

टीम इंडिया ने साल 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी. उस समय टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ही थे. उन्होंने उस दौरे पर एक शतक भी लगाया था. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) कई मौकों पर टीम के लिए बड़े मैच विनर साबित हो चुके हैं. अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट के अलावा 90 वनडे मैचों में 2962 रन बनाए हैं और 20 टी20 मैचों में 375 रन बनाए हैं. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news