Team India: 5 बदनसीब भारतीय खिलाड़ी जिनका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने का सपना टूटा, नहीं मिली जगह
Advertisement
trendingNow12606897

Team India: 5 बदनसीब भारतीय खिलाड़ी जिनका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने का सपना टूटा, नहीं मिली जगह

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान होने के साथ ही 5 खिलाड़ियों का दिल टूटा. सेलेक्टर्स ने इन 5 खिलाड़ियों को मौका न देकर उनका यह ICC इवेंट खेलना का सपना तोड़ दिया. 

Team India: 5 बदनसीब भारतीय खिलाड़ी जिनका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने का सपना टूटा, नहीं मिली जगह

Team India for Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान होने के साथ ही 5 खिलाड़ियों का दिल टूटा. सेलेक्टर्स ने इन 5 खिलाड़ियों को मौका न देकर उनका यह ICC इवेंट खेलना का सपना तोड़ दिया. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से अपने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद भारत की भिड़ंत चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से है और फिर तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा. भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा. आइए जानते हैं, इस टूर्नामेंट के लिए नहीं चुने गए 5 बदनसीब क्रिकेटर्स के नाम...

मोहम्मद सिराज

fallback

स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. जाहिर है उनकी खराब फॉर्म को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. सिराज पिछले कुछ समय से उस लय में नजर नहीं आए हैं, जिसके लिए वह फेमस हैं. उनकी जगह अर्शदीप सिंह पर टीम मैनेजमेंट ने भरोसा दिखाया है. 

शिवम दुबे

fallback

2024 की टी20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे आगामी चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह बनाने में कामयाब नहीं रहे. सेलेक्टर्स ने हार्दिक पांड्या के रूप में एक बेहतरीन ऑलराउंडर को शामिल किया है, जिसके चलते शिवम दुबे का पत्ता कटा. दुबे का टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के बाद घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन रहा.

चहल की फिर अनदेखी

fallback

भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की सेलेक्टर्स ने फिर अनदेखी की है. चहल पिछले साल हुए  आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे. हालांकि, उन्हें किसी मैच में मौका नहीं मिला. सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी ही नहीं, चहल को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के और वनडे सीरीज के लिए भी टीम में जगह नहीं मिली है.

संजू सैमसन

fallback

भारतीय टीम के ऐलान होने से पहले सबसे ज्यादा चर्चा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को लेकर थी, लेकिन सेलेक्टर्स ने उनका चैंपियंस ट्रॉफी टीम से पत्ता काट दिया. टीम में विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत और केएल राहुल को शामिल किया गया है. संजू सैमसन को लेकर कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी न खेलने की वजह से टीम में नहीं चुना गया.

ईशान किशन

fallback

ईशान किशान की टीम इंडिया में अभी भी वापसी नहीं हुई है. 2023 वर्ल्ड कप खेलने वाले इस विस्फोटक बल्लेबाज ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हाथ धोने के बाद डॉमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन वह टीम में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो रहे हैं. याद दिला दें कि ईशान किशन के नाम वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड है.

Trending news