टीवी प्रेजेंटर ने की शर्मनाक हरकत तो भड़के फैंस, महान खिलाड़ी से मांगनी पड़ी माफी
Advertisement
trendingNow12609125

टीवी प्रेजेंटर ने की शर्मनाक हरकत तो भड़के फैंस, महान खिलाड़ी से मांगनी पड़ी माफी

Novak Djokovic Australian Open Controversy: ऑस्ट्रेलियन ओपनर में सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का ड्रीम रन जारी है. वह क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं. वहां उनका मुकाबला स्पेन के युवा स्टार कार्लोस अल्काराज से होगा.

टीवी प्रेजेंटर ने की शर्मनाक हरकत तो भड़के फैंस, महान खिलाड़ी से मांगनी पड़ी माफी

Novak Djokovic Australian Open Controversy: ऑस्ट्रेलियन ओपनर में सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का ड्रीम रन जारी है. वह क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं. वहां उनका मुकाबला स्पेन के युवा स्टार कार्लोस अल्काराज से होगा. टूर्नामेंट के बीच जोकोविच से संबंधित एक बड़ा विवाद सामने आया है. दरअसल, टीवी प्रेजेंटर टोनी जोन्स ने जोकोविच और उनके सर्बियाई प्रशंसकों का मजाक उड़ाया था, जिसके बाद जोकोविच ने मैच जीतने के बाद इंटरव्यू देने से इनकार कर दिया.

क्या है मामला?

जोकोविच ने रविवार शाम को जिरी लेहेका को तीन सेट में हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के बाद एक नियमित ऑन-कोर्ट इंटरव्यू करने से इनकार कर दिया. जोकोविच ने कहा कि यह शुक्रवार रात को समाचार पर की गई टिप्पणियों का विरोध था, जिसे उन्होंने अपमानजनक और आक्रामक टिप्पणियां बताया.

 

 

ये भी पढ़ें: इंसान है या मशीन...1 घंटे में उठाया 18358 किलो वजन, इम्पॉसिबल को कर दिया पॉसिबल

जोन्स ने मांगी माफी

जोन्स ने सोमवार को कहा, "टिप्पणियां शुक्रवार रात को समाचार पर की गई थीं, जिन्हें मैंने मजाक समझा था. मैंने इसे हास्य माना, जो कि मैं ज्यादातर चीजें करता हूं. हालांकि, मुझे शनिवार सुबह टेनिस ऑस्ट्रेलिया द्वारा जोकोविच कैंप के माध्यम से पता चला कि जोकोविच कैंप उन टिप्पणियों से बिल्कुल भी खुश नहीं था. इस तरह मैंने तुरंत जोकोविच कैंप से संपर्क किया और उनसे माफी मांगी.''

 

 

ये भी पढ़ें: ​डेस्टिनेशन वेडिंग...40-50 गेस्ट और रिसेप्शन की तैयारी, नीरज चोपड़ा की 'सीक्रेट शादी' में क्या खास?

'माफी के लिए खड़ा हो सकता हूं'

जोन्स ने आगे कहा, ''जैसा कि मैं अब यहां खड़ा हूं, मैं केवल नोवाक से अपनी माफी के लिए खड़ा हो सकता हूं.'' शुक्रवार को जब प्रेजेंटर के पीछे सर्बियाई झंडे लिए हुए जोकोविच के प्रशंसकों का एक बड़ा समूह जश्न मना रहा था, तब अनुभवी ब्रॉडकास्टर मेलबर्न पार्क में लाइव थे.

Trending news