ऊपर की तरफ बहता है पानी... न्यूटन की खोज वाली ग्रैविटी दुनिया में सबसे कम कहां है?
Advertisement
trendingNow12599158

ऊपर की तरफ बहता है पानी... न्यूटन की खोज वाली ग्रैविटी दुनिया में सबसे कम कहां है?

Lowest Gravity: ग्रैविटी फोर्स की वजह से इंसान से लेकर हर चीजें पृथ्वी की सतह से जुड़ी हुई है. जो कुछ भी हम ऊपर उछालते हैं वो इसी फोर्स की वजह से नीचे आती है. दुनिया में एक ऐसी जगह है जहां का  ग्रैविटी फोर्स सबसे कम है, इसके पीछे की क्या वजह है, आइए जानते हैं. 

ऊपर की तरफ बहता है पानी... न्यूटन की खोज वाली ग्रैविटी दुनिया में सबसे कम कहां है?

Gravity: ग्रैविटी फोर्स का नाम सुनते ही सबसे पहले हमारे दिमाग में न्यूटन का नाम आता है. न्यूटन ने ग्रैविटी के नियम से जानकारी मिलती है कि प्रत्येक कण ब्रह्मांड में प्रत्येक अन्य कण को ​​एक बल के साथ आकर्षित करता है. जब- जब ग्रैविटी की बात होती है तो लोगों की जानने की इच्छा होती है कि आखिरी ग्रैविटी फोर्स है क्या? इसके अलावा कुछ लोग सोचते हैं कि हर जगह पर पृथ्वी की ग्रैविटी एक जैसी है, लेकिन ऐसा नहीं है, कहीं पर ग्रैविटी फोर्स ज्यादा होता है और कहीं पर कम होता है, ऐसे में आइए हम जानते हैं कि दुनिया में सबसे कम ग्रैविटी कहां है और इसके लिए विज्ञान क्या कहता है. 

क्या है ग्रैविटी
ग्रैविटी फोर्स हमारे जीवन के लिए बहुत उपयोगी है, अगर ग्रैविटी फोर्स न होता तो हमारा जीवन रुक जाता, ग्रैविटी फोर्स की वजह से इंसान से लेकर हर चीजें पृथ्वी की सतह से जुड़ी हुई है, इसके अलावा जो कुछ भी हम ऊपर उछालते हैं वो इसी फोर्स की वजह से नीचे आती है. जो भी चीजें जमीन से जुड़ी हुई है वो ग्रेविटी की वजह से ही संभव है. यानि की ग्रैविटी इंसान और हर चीज को जमीन से जोड़कर रखता है. 

कहां है सबसे कम ग्रेविटी 
ऐसा कहा जाता है कि अमेरिका के कैलिफोर्निया के सैंटा क्रूज शहर में एक है स्थान है जहां का ग्रेविटी फोर्स सबसे कम है, साल 1939 में कुछ शोधकर्ताओं ने इस स्थान की खोज की है. इसके बाद 1940 में जॅार्ज प्रैथेर नाम के एक व्यक्ति ने इस स्थान को आम लोगों के लिए खोल दिया था. इस जमीन की खोज करने के बाद शोधकर्ताओं ने ये भी बताया कि इस जगह की खोज करते समय उन्होंने अनुभव किया था कि इस जगह में एक अजीब सी ताकत है. 

क्या कहता है विज्ञान
शोधकर्ताओं का ये भी दावा था कि कि यहां के चुंबकीय क्षेत्र में कुछ अलग प्रकार की अनियमितता है और यह चुंबकीय अनियमितता लगभग 150 वर्ग फीट गोलाकार क्षेत्र में देखने को मिलती है जिसे मिस्ट्री स्पॉट भी कहा जाता है. इसके अलावा यहां एक ऐसी जगह है जहां पर आपको ग्रेविटी में अजीब सी अनियमितता देखने को मिलेगी, जैसे की पानी का ऊपर की तरफ बहना, लोगों का और चीजों में बदलाव करना. बता दें  ग्रैविटी कम होने की कई वजह हो सकती है, पृथ्वी के केंद्र से दूरी बढ़ने की वजह से भी  ग्रैविटी फोर्स कम होता है, इसके अलावा गहराई बढ़ने के साथ ही ग्रैविटी कम हो जाती है, साथ ही साथ बता दें कि भूमध्य रेखा पर ग्रैविटी बल थोड़ा कम हो जाता है. 

इसके अलावा दुनिया में दो बिना ग्रैविटी वाली दो जगह है जहां पर गाड़ियां चलाने की जरूरत ही नहीं पड़ती, जहां पर अपने आप गाड़ियां पहाड़ की तरफ खींची चली आती है, एक जगह है अमेरिका के फ्लोरिडा में जिसका नाम 'स्‍पू‍क हिल' है और दूसरा स्थान भारत में लद्दाख की 'मैग्‍नेटिक हिल' है. इन जगहों पर ग्रैविटी फोर्स काफी कम है. 

Trending news