Trending Photos
Yogini Ekadashi Daan 2022: हर माह की दोनों पक्षों की एकादशी तिथि को एकादशी का व्रत रखा जाता है. एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित होता है. इस दिन विधि-विधान से श्री हरि की पूजा करने और व्रत आदि करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है. हर माह में आने वाली एकादशी का अपना अलग महत्व होता है. आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को योगिनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा.
मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से व्यक्ति को हजारों ब्रह्मणों को भोजन कराने जितना फल की प्राप्ति होती है. वहीं, इस दिन दान का भी विशेष महत्व बताया गया है. कहते हैं कि इस दिन जरूरमंदों को दान आदि करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. आइए जानते हैं राशि के अनुसार इस दिन किन चीजों का दान विशेष फलदायी होता है.
ये भी पढ़ें- Guruwar Remedies: गुरुवार को ये उपाय करने से खुल जाएंगे तरक्की के रास्ते, बिना रुकावट चढ़ेंगे सफलता की सीढ़ियां
मेष राशि- योगिनी एकादशी के दिन तांबे के बर्तन, गेहूं और गुड़ का दान करें.
वृष राशि- इस राशि के जातक चावल, चीनी, अन्न और वस्त्र का दान कर सकते हैं.
मिथुन राशि- जरूरतमंदों को वस्त्र दान करें. साथ ही, पालक खिलाएं.
कर्क राशि- कर्क राशि के जातक हनुमान जी के मंदिर में तांबे के पात्र में लड्डू भरकर दान करें. इसके अलावा पुस्तकों का दान भी लाभदायी है.
सिंह राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सिंह राशि के लोगों को गेहूं, गुड़ और गरीबों में अन्न का दान करना शुभ होता है.
कन्या राशि- स्टील के बर्तन या गरीबों को कपड़ों का दान किए जा सकते हैं.
तुला राशि- ज्योतिष अनुसार इस दिन चावल और जल का दान शुभ माना गया है.
वृश्चिक राशि- इन जातकों को अन्न दान कर शुभ फलदायी होगा. साथ ही, मंगल के बीज मंत्र का जाप करें.
धनु राशि- योगिनी एकादशी के दिन किसी अस्पताल में मरीजों को फलों का दान कर सकते हैं. ऐसा करने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होगी.
मकर राशि- इन राशि के लोगों को चावल, चीनी या तिल का दान करने की सलाह दी जाती है.
कुंभ राशि- शनिदेव पर तेल का दान करें और गरीबों को भोजन खिलाना लाभदायी रहेगा.
मीन राशि- इन्हें गरीबों में गुड़ तथा गेहूं का दान करना चाहिए. इसके अलावा धार्मिक पुस्तकों का दान भी कर सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)