Story of Lord Hanuman Gada: आपने भगवान हनुमान की किसी भी प्रतिमा को कभी बिना गदा के नहीं देखा होगा. यह गदा इतनी शक्तिशाली थी कि देवता भी इसका प्रहार सहन नहीं कर सकते थे. लेकिन यह गदा उन्हें मिली कहां से थी.
Trending Photos
Who Gifted Gada to Lord Hanuman: भगवान हनुमान को संकट मोचक और दुनिया का उद्धारक कहा जाता है. जब भी व्यक्ति किसी तरह के संकट में फंसता है, वह तुरंत बजरंग बली को याद करता है और उसकी समस्या दूर होने लग जाती है. बजरंग बली के साथ उनकी गदा साये की तरह साथ रहती है. दिखने में साधारण लगने वाली यह गदा कोई साधारण शस्त्र नहीं बल्कि एक खास हथियार है. क्या आप जानते हैं कि उन्हें यह गदा कैसे मिली और इसका नाम क्या है.
बजरंग बली को किसने भेंट की थी गदा?
पौराणिक कथाओं के अनुसार, जब हनुमान जी छोटे थे तो वे बहुत चंचल थे. उनकी शरारतों से कई बार माता अंजनि भी परेशान हो जाती थीं. हालांकि उनका दिल बचपन से ही साफ था और वे हमेशा दूसरों की मदद में आगे खड़े रहते थे. उन्हें पवन पुत्र भी कहा जाता है. भगवान कुबेर ने एक बार प्रसन्न होकर होकर उन्हें एक गदा उपहार में दी. साथ ही उन्हें आशीर्वाद दिया कि इस गदा के साथ वे प्रत्येक युद्ध में जीत हासिल करेंगे. इसी गदा को कौमोदकी गदा कहा गया है.
गदा को कौन से हाथ में करते हैं धारण?
धार्मिक विद्वानों के अनुसार, भगवान हनुमान इस गदा को हमेशा बायें हाथ में धारण करते हैं. इसीलिए बजरंग बली को कई बार वामहस्तगदायुक्तम् भी कहा जाता है. रामायण और महाभारत में उनकी इस अलौकिक गदा का कई बार वर्णन किया गया है. यह बजरंग बली का एक ऐसा हथियार था, जिसके जरिए उन्होंने युद्ध में बड़े-बड़े दुश्मनों को धूल चटाई थी और कई राक्षसों-दानवों का संहार किया था.
रामायण ग्रंथ के अनुसार, भगवान हनुमान ने इसी गदा के जरिए अशोक वाटिका को नष्ट कर दिया था. इसके बाद जब रावण का छोटा बेटा अक्षय कुमार उन्हें पकड़ने पहुंचा तो बजरंग बली ने उन्हें मृत्यु के घाट उतार दिया था. कहते हैं कि यह गदा इतनी शक्तिशाली थी कि साधारण मानव तो क्या स्वयं देवता भी इसका भार सहन नहीं कर सकते थे.
भगवान हनुमान की गदा के उपाय
भगवान हनुमान और उनकी यह शक्तिशाली गदा एक-दूसरे के पर्याय हैं. कहते हैं कि जहां उनकी ये गदा होती है, वहां पर हनुमान जी अवश्य मौजूद रहते हैं. इसीलिए हनुमान जी का कोई भी मंदिर उनकी गदा के बिना नजर नहीं आएगा. मान्यता है कि जो श्रद्धालु मंगलवार और शनिवार को मंदिर में जाकर बजरंग बली और उनकी गदा की पूजा करते हैं. उनके जीवन में शक्ति और साहस का संचार होता है और वे हर संघर्ष में जीत हासिल करते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)