Vastu Tips: घर में कभी भी उल्टे क्यों नहीं रखने चाहिए जूते-चप्पल? क्या आप जानते हैं कि असली वजह, वास्तु शास्त्र में किया गया है वर्णन
Advertisement
trendingNow11658575

Vastu Tips: घर में कभी भी उल्टे क्यों नहीं रखने चाहिए जूते-चप्पल? क्या आप जानते हैं कि असली वजह, वास्तु शास्त्र में किया गया है वर्णन

Vastu Tips: घर में चप्पल या जूता उल्टा हो जाने पर सभी लोग तुरंत उसे सीधा करने के लिए कहते हैं. क्या इसके पीछे वाकई कोई लॉजिक है या फिर यह कोई सुनी-सुनाई कहावत. आज इसकी सच्चाई आपको बताते हैं. 

Vastu Tips: घर में कभी भी उल्टे क्यों नहीं रखने चाहिए जूते-चप्पल? क्या आप जानते हैं कि असली वजह, वास्तु शास्त्र में किया गया है वर्णन

Vastu Tips For Shoes and Slippers: आपने अक्सर देखा होगा कि घर के अंदर या बाहर जब भी जूते-चप्पल उल्टे पड़े होते हैं तो घर के बड़े-बुजुर्ग उसे तुरंत सीधा करने के लिए कहते हैं. आपने कभी सोचा है कि हमारे बड़े लोग ऐसा क्यों कहते हैं. इस सवाल का जवाब वास्तु शास्त्र में छिपा हुआ है. आज के इस लेख में हम चप्पल-जूते उल्टे न रखने के इसी राज से आपको अवगत करवाते हैं. 

चप्पल-जूते उल्टे क्यों नहीं रखने चाहिए?

शनि देव हो सकते हैं रुष्ट

मान्यता है कि शनि देव को पैरों का कारक माना जाता है. ऐसे में किसी घर में चप्पल या जूते उल्टे रखने से शनिदेव रुष्ट हो जाते हैं, जिससे परिवार पर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ता है. लिहाजा बेहतर रहेगा कि आप अपनी चप्पलें सीधी ही रखें.

होती है धन की हानि 

घर में चप्पल-जूतों का उल्टा (Vastu Tips For Shoes and Slippers) पड़ा होना मां लक्ष्मी का अनादर माना जाता है. जिन घर में अक्सर ऐसा होता है, वहां से मां लक्ष्मी नाराज होकर चली जाती हैं, जिससे उस परिवार को आजीवन आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. 

दिखने लगती ही तलवों की गंदगी 

जूते-चप्पलों के तलवों में अक्सर धूल-मिट्टी और गंदगी छिपी रहती है. अगर घर में चप्पल या जूते उल्टे (Vastu Tips For Shoes and Slippers) पड़े होते हैं तो वह गंदगी ऊपर साफ दिखाई देने लगती है, जिससे मन खराब होता है. साथ ही घर की शोभा भी बिगड़ जाती है. इसलिए चप्पल-जूतों को सही रखना चाहिए. 

घर में होने लगती है कलह

कहते हैं कि जिस घर में जूते-चप्पल उल्टे (Vastu Tips For Shoes and Slippers) रखे जाते हैं, वहां पर बिना वजह परिवार के लोगों में झगड़े होने लगते हैं. इससे घर का सारा माहौल दूषित हो जाता है, जिसका असर परिवार की तरक्की पर भी पड़ने लगता है. लिहाजा ऐसा करने से बचना चाहिए. 

घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में चप्पल-जूतों को उल्टा रखने (Vastu Tips For Shoes and Slippers) से परिवार में नकारात्मक ऊर्जा का वास हो जाता है. साथ ही सकारात्मक ऊर्जा घर छोड़कर चली जाती है. इसके चलते घर में हर वक्त तनाव और शक का माहौल बना रहता है. इससे सुख-शांति में बाधा आती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news