Shivaratri: शिव को 'शम्भू' के नाम से क्यों पुकारते हैं भक्त, जानें उनके साथ कैसे जुड़ा यह नाम
Advertisement
trendingNow12535874

Shivaratri: शिव को 'शम्भू' के नाम से क्यों पुकारते हैं भक्त, जानें उनके साथ कैसे जुड़ा यह नाम

Shivaratri: शिव के साथ शंभू नाम के जयकारे लगाए जाने के कारण लोग यह भी जनना चाह रहे हैं कि आखिर ऐसा क्यों? तो चलिए जानते हैं.

Shivaratri: शिव को 'शम्भू' के नाम से क्यों पुकारते हैं भक्त, जानें उनके साथ कैसे जुड़ा यह नाम

Monthly Shivaratri: आज मासिक शिवरात्रि है. ऐसे में आज के दिन भगवान शिव जी की पूजा होती है. आज के दिन भक्त अपने आराध्य भगवान शिव की आराधान करने में सुबह से ही जुटे हुए हैं. आज शिवालयों और गौरी शंकर मंदिर में शिव-गौरी की पूजा की जा रही है. सुबह से ही मंदिर में शिव शंभू पर जल और बेलपत्र चढ़ाए जा रहे हैं. भक्त जल चढ़ाते हुए ऊं नम: शिवाय का जाप कर रहे हैं तो वहीं भक्तों की ओर से शिव जी के लिए हर-हर महादेव और जय शिव शंभू के जयकारे लगाए जा रहे हैं.

क्यों नाम पड़ा शंभू

शिव के साथ शंभू नाम के जयकारे लगाए जाने के कारण लोग यह भी जनना चाह रहे हैं कि आखिर ऐसा क्यों? तो चलिए जानते हैं. यूं तो भगवान शिव को कई नाम से पुकारा जाता है. कोई शिव जी को शिव के नाम से पुकारता है तो कोई महेश्वर के नाम से. कोई इनकी आराधना पिनाकी नाम से भी करता है. इसके अलावा भक्त इन्हें शशिशेखर तो वामदेव के नाम से भी इनकी पूजा और आरती करते हैं. इसके अलावा कोई भक्त इन्हें शंकर के नाम से भी पुकारता है. तो चलिए आज जानते हैं कि शंभू नाम क्यों पड़ा और इस नाम का क्या मतलब है.

शंभू का अर्थ होता है कल्याण करने वाला

दरअसल, शम्भू शब्द का जन्म संस्कृत से हुआ है. इसे दो भागो में बांटे तो एक है 'शं'. जिसका अर्थ है 'कल्याण' और दूसरा है 'भू'. जिसका अर्थ है 'उत्पत्ति'. अत: दोनों को मिला दिया जाए तो इस नाम से जो अर्थ आता है वह है  कल्याण का स्रोत यानि कि कल्याणकारी. ऐसे में भगवान शिव को शम्भू इसलिए भी कहा जाता है कि उनका स्वभाव कल्याणकारी है.

शिव जी तुरंत हो जाते हैं प्रसन्न

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक शिव जी अपनी पूजा से तुरंत प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्तों को मनवांछित वर दे देते हैं. इस कारण इन्हें कल्याणकारी भगवान भी कहा जाता है. ऐसे में भक्त इनकी आराधना शंभू के नाम से भी करते हैं. और भक्तों के मुंह पर हमेशा इनके लिए 'हर-हर शम्भू' का उदघोष रहता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news