Mauni Amavasya 2025: राजा को भी रंक बना सकता है ऐसा दान, मौनी अमावस्या पर भूलकर भी ना करें
Advertisement
trendingNow12607505

Mauni Amavasya 2025: राजा को भी रंक बना सकता है ऐसा दान, मौनी अमावस्या पर भूलकर भी ना करें

Mauni Amavasya 2025 Daan Niyam: मौनी अमावस्या पर दान के खास नियम बताये गए हैं. इस दिन दान करने से विशेष पुण्य मिलता है. लेकिन इस दिन किस प्रकार का दान नहीं करना चाहिए, जानिए.

Mauni Amavasya 2025: राजा को भी रंक बना सकता है ऐसा दान, मौनी अमावस्या पर भूलकर भी ना करें

Mauni Amavasya 2025 Daan Mistakes: सनातन धर्म शास्त्रों के अनुसार, व्यक्ति को जीवन में दान जरूर करना चाहिए. दान जीवन के सबसे उत्तम कार्यों में से एक है. अगर इंसान पूरी श्रद्धा के साथ जरूरतमंदों या धार्मिक स्थलों में दान करता है तो उसे जीवन में धन की कमी नहीं होती है. कहा जाता है कि दान करने वाला व्यक्ति हमेशा धनवान रहता है. शास्त्रों में मौनी अमावस्या के दिन दान का विशेष महत्व बताया गया है. मान्यता है कि इस दिन किये गए दान का कई गुना अधिक लाभ मिलता है. लेकिन कुछ चीजों का दान राजा को भी रंक बना सकता है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि मौनी अमावस्या पर किन चीजों का दान नहीं करना चाहिए.

मौनी अमावस्या पर किन चीजों का दान ना करें

सनातन धर्म शास्त्रों के अनुसार, व्यक्ति को दान करना चाहिए लेकिन उतना ही करना चाहिए जितना कर पाने में वह सक्षम है. एक व्यक्ति को अपनी आर्थिक स्थिति देखकर ही किसी दूसरे को दान देना चाहिए. शास्त्रों के जानकार बताते हैं कि जो बिना अपना बजट देखे ही दान करता है वह अपना सबकुछ लुटा देता है. इसी वजह से वह जीवन भर परेशान भी रहता है. 

इतिहास में कई राजा समेत ऐसे लोगों के उदाहरण हैं, जिन्होंने ज्यादा दान देने की वजह से भिखारियों जैसा जीवन गुजारा. ऐसे में दान करते समय हमेशा धन-संपत्ति का ध्यान रखा चाहिए. जो व्यक्ति ऐसा नहीं करता है वह बर्बाद हो जाता है. 

मौनी अमावस्या पर करें इन चीजों का दान

अन्न दान- मौनी अमावस्या के दिन गेहूं, चावल, जौ, दाल, और अन्य अनाज का दान करें. इसे जरूरतमंदों या मंदिर में दान करना विशेष फलदायक माना गया है. 

तिल और तिल के तेल का दान- तिल और तिल का तेल मौनी अमावस्या पर विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है. तिल स्नान, तिल हवन और तिल दान करना पापों का नाश करता है.

कंबल और कपड़े- मौनी अमावस्या के दिन गरीबों और जरूरतमंदों को गर्म कंबल और वस्त्र दान करें. सर्दी के मौसम में यह दान बहुत पुण्यकारी होता है.

गुड़ और चावल- माघ अमावस्या पर गुड़ और चावल का दान करना भी शुभ माना जाता है. इसे किसी नदी या पवित्र जल में प्रवाहित करना या जरूरतमंदों को दान करना लाभकारी है.

धन और दक्षिणा- मौनी अमावस्या पर ब्राह्मणों और साधु-संतों को धन और दक्षिणा के रूप में दान दें. यह आर्थिक समृद्धि और मानसिक शांति देता है.

जल और मिट्टी का घड़ा-  मौनी अमावस्या के दिन पवित्र जल और मिट्टी का घड़ा दान करने से पुण्य लाभ मिलता है. 

सात प्रकार के अनाज-  माघ अमावस्या पर सात प्रकार के अनाज (गेहूं, चावल, जौ, मूंग, चना, तिल और दाल) का दान करना शुभ माना जाता है.

घी और दीपक-  माघ मास की अमावस्या के दिन घी का दीपक जलाकर भगवान विष्णु और सूर्यदेव की पूजा करें और घी का दान करें.

नवग्रह से संबंधित चीजें- माघ मास की मौनी अमावस्या के दिन तांबा, चांदी और सोने से बनी वस्तुएं या अन्य नवग्रह संबंधी चीजें दान करना दोषों को दूर करता है.

अमावस्या पर पितृ तर्पण- पितरों को प्रसन्न करने के लिए अन्न, जल, और तिल का तर्पण करें. यह पितृ दोष निवारण के लिए शुभ होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news