Kartik Purnima 2022: बेहद अशुभ फल देते हैं कार्तिक पूर्णिमा पर किए गए ये काम! आज क्‍या करें क्‍या न करें?
Advertisement
trendingNow11430829

Kartik Purnima 2022: बेहद अशुभ फल देते हैं कार्तिक पूर्णिमा पर किए गए ये काम! आज क्‍या करें क्‍या न करें?

Kartik Purnima 2022 date and time: कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान शिव की पूजा करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. आज 8 नवंबर 2022 को कार्तिक पूर्णिमा मनाई जा रही है. जानिए आज क्‍या करें और क्‍या न करें. 

फाइल फोटो

Kartik Purnima Vrat Katha: हिंदू धर्म और शास्‍त्रों में पूर्णिमा और अमावस्‍या को विशेष माना गया है. इनमें से कुछ पूर्णिमा और अमावस्‍या बेहद खास मानी गई हैं, जिसमें कार्तिक पूर्णिमा भी शामिल है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन देवतागण दिवाली मनाते हैं इसलिए इस पूर्णिमा को बहुत महत्‍वपूर्ण माना गया है. इसे देव दिवाली और त्रिपुरा पूर्णिमा भी कहते हैं. कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्‍नान करने का बहुत महत्‍व है. इस साल आज 8 नवंबर 2022 को कार्तिक पूर्णिमा मनाई जा रही है. आइए जानते हैं कार्तिक पूर्णिमा के दिन किन कामों को करना शुभ माना जाता है और किन कामों को करना अशुभ माना जाता है. 

कार्तिक पूर्णिमा के दिन क्या ना करें

- कार्तिक पूर्णिमा के दिन गलती से भी तुलसी के पत्‍ते न तोड़ें. ऐसा करने से माता लक्ष्‍मी और भगवान विष्‍णु नाराज हो जाते हैं. 
- कार्तिक पूर्णिमा के दिन नॉनवेज-शराब का सेवन गलती से भी न करें. साथ ही करेला, बैंगन और हरी सब्जियां भी ना खाएं. 
- कार्तिक पूर्णिमा के दिन मुख्‍य द्वार पर गंदगी न रहने दें. इसे साफ रखें और शाम के समय दीपक जरूर जलाएं. 
- कार्तिक पूर्णिमा के दिन घर में कलह न करें. ना ही किसी से झगड़ा करें. किसी के बारे में बुरा न सोचें. 
- कार्तिक पूर्णिमा के दिन नमक खाने से बचें या कम खाएं. 

कार्तिक पूर्णिमा वाले दिन क्या करें

- कार्तिक पूर्णिमा के दिन पूरा घर साफ रखें. मान्‍यता है कि आज घर में साफ-सफाई रखने से और शाम को मुख्‍य द्वार पर दीपक जलाने से मां लक्ष्‍मी का घर में आगमन होता है. 
- कार्तिक पूर्णिमा के दिन मुख्‍य द्वार पर तोरण लगाएं. फूल मालाएं लगाएं. 
- कार्तिक पूर्णिमा के दिन घर के मुख्य द्वार पर हल्‍दी से स्वास्तिक चिन्ह बनाने से मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होकर सुख-समृद्धि का वरदान देती हैं.
- कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान शिव की पूजा करें. इससे सारी मनोकामनाएं पूरी होंगी. साथ ही भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने से जीवन में खूब सुख-समृद्धि आती है.
-  पूर्णिमा के दिन चावल, चीनी और दूध का दान करना बेहद शुभ फल देता है. 
- पूर्णिमा के चांद को अर्घ्‍य दें. 
- कार्तिक पूर्णिमा के दिन दीपदान करें. घर में भी दीपल जलाएं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news