Grah Gochar 2025: नए साल 2025. इस साल की शुरुआत में ही ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध अपनी चाल बदल देंगे. बुध ग्रह की चाल बदलने से कई राशियों को लाभ मिलेगा. बुध के बाद शुक्र, मंगल और सूर्य भी अपनी चाल बदलेंगे. इन ग्रहों की चाल बदलने से सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा.
Trending Photos
Grah Gochar 2025: नए साल 2025. इस साल की शुरुआत में ही ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध अपनी चाल बदल देंगे. बुध ग्रह की चाल बदलने से कई राशियों को लाभ मिलेगा. बुध के बाद शुक्र, मंगल और सूर्य भी अपनी चाल बदलेंगे. इन ग्रहों की चाल बदलने से सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. किसी राशि के जातक को लाभ पहुंचेगा तो किसी राशि के जातक को नुकसान भी हो सकता है.
कई ग्रहों के बदल जाएंगे चाल
ज्योतिष शास्त्र की गणना के मुताबिक सभी ग्रह एक निश्चित समय पर अपनी राशि को बदलकर दूसरे घर में बैठते हैं. ऐसे में नया साल किस राशि वालों के लिए कितना फलदायी रहेगा ये ग्रहों की चाल पर ही निर्भर करेगा. नया साल 2025 जैसे ही शुरू होगा पहले ही महीने यानि कि जनवरी में कई ग्रहों का राशि परिवर्तन हो जाएगा.
सबसे पहले बुध बदलेगा चाल
साल 2025 में सबसे पहले बुध ग्रह अपनी चाल बदल देगा. बुध ग्रह धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इसके बाद 14 जनवरी को सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे. जिसके कारण इस दिन मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाएगा. हिंदू पंचांग के मुताबिक मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है. ऐसे में मंगल ग्रह 21 जनवरी 2025 तक कर्क राशि में रहेगा लेकिन उसके बाद मिथुन में प्रवेश कर जाएंगे. हालांकि मिथुन राशि में मंगल वक्री अवस्था में प्रवेश करेगा.
शुक्र के चाल बदलते ही हो जाएंगे बल्ले-बल्ले
धन, वैभव और सुख-संपदा के स्वामी ग्रह शुक्र ग्रह जनवरी 2025 में गोचर कर जाएगा. शुक्र अपनी चाल बदलते हुए मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. जिसके बाद ऐसा होते ही शुक्र की यह चाल कई राशियों के लिए लाभदायक हो जाएगा. पंचांग के मुताबिक शुक्र 28 जनवरी 2025 को सुबह 7 बजकर 12 मिनट पर मीन राशि में कदम रख देगा. ग्रहों की चाल बदलने से साल 2025 का पहला महीना मेष, वृषभ और सिंह के जातकों के लिए लाभकारी होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)