Dhanteras 2023: सज गए बाजार, धनतेरस पर सोना-चांदी, बर्तन खरीदने के लिए बस इतनी देर का है शुभ मुहूर्त
Advertisement
trendingNow11952711

Dhanteras 2023: सज गए बाजार, धनतेरस पर सोना-चांदी, बर्तन खरीदने के लिए बस इतनी देर का है शुभ मुहूर्त

Dhanteras par kharidari ka muhurt kya hai: इस साल धनतेरस 10 नवंबर 2023, शुक्रवार को यानी आज पड़ रहा है. धन-संपन्‍नता पाने के लिए धनतेरस के दिन खरीदारी करने का विशेष महत्‍व होता है. 

Dhanteras 2023: सज गए बाजार, धनतेरस पर सोना-चांदी, बर्तन खरीदने के लिए बस इतनी देर का है शुभ मुहूर्त

Dhanteras 2023 muhurat for shopping: कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. इसे धनत्रयोदशी भी कहते हैं. इस साल धनतेरस 10 नवंबर 2023, शुक्रवार को पड़ रही है. चूंकि धनतेरस पर खरीदारी करने की परंपरा है, इसे देखते हुए पूरे देश के बाजार सज चुके हैं. साथ ही धनतेरस के दिन भगवान धन्‍वंतरी की पूजा की जाती है. भगवान धनवंतरी देवताओं के वैद्य हैं और आरोग्‍य पाने के लिए उनकी पूजा की जाती है. मान्‍यता है कि धनतेरस के दिन ही समुद्र मंथन से भगवान धनवंतरी अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे. इसलिए इस दिन उनकी पूजा की जाती है. इसके अलावा धनतेरस का दिन धन के देवता कुबेर को भी समर्पित है. 

धनतेरस पर खरीदी से बढ़ती है धन-दौलत 

इसे लेकर मान्‍यता है कि धनतेरस के दिन खरीदारी करने से धन-संपत्ति में 13 गुना वृद्धि होती है. लिहाजा धनतेरस के दिन सोना-चांदी, पीतल जैसी महंगी धातुएं खरीदना सबसे ज्‍यादा शुभ माना जाता है. धनतेरस के दिन सोना-चांदी खरीदने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. इसके लिए धनतेरस के दिन शुभ मुहूर्त में खरीदना करना चाहिए. 

धनतेरस पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त 

धनतेरस पर शुभ मुहूर्त में खरीदारी करने का बड़ा महत्‍व है. आइए जानते हैं कि इस साल धनतेरस पर खरीदारी करने के लिए लोगों को कितना समय मिलेगा. 

धनतेरस पर अभिजीत मुहूर्त- 10 नवंबर को धनतेरस पर सुबह 11.43 बजे से 12:26 बजे तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा.
शुभ चौघड़िया- धनतेरस पर सुबह 11.59 बजे से दोपहर 01.22 बजे तक शुभ चौघड़िया होने के कारण अच्छा मुहूर्त है.
चर चौघड़िया- फिर शाम 04.07 बजे से शाम 05.30 बजे तक चर चौघड़िया के कारण भी खरीदारी करने के लिए अबूझ मुहूर्त रहेगा.

धनतेरस पर करें इन चीजों की खरीदारी 

धनतेरस से पहले देश भर के बाजार खरीदारों के लिए सज जाते हैं. बाजार में दैनिक उपयोग की चीजों से लेकर सोना-चांदी की चीजों तक अनगिनत विकल्‍प बाजार में उपलब्‍ध होते हैं. लेकिन धर्म-शास्‍त्रों के अनुसार धनतेरस के दिन कुछ खास चीजें खरीदना ही शुभ फल देता है. इसमें प्रमुख है सोना-चांदी और पीतल का बर्तन. इसके अलावा गणेश और लक्ष्मी की अलग-अलग मूर्तियां, खील-बताशे, मिट्टी के दीपक, धनिया के बीज, सोने-चांदी के आभूषण खरीदना बहुत शुभ होता है. इन चीजों की खरीदारी करने से धन-संपत्ति में 13 गुना वृद्धि होती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news