Vastu Tips in Hindi: रात में कपड़े बाहर क्यों नहीं सुखाने चाहिए? वो बड़ी वजह, जिसके चलते दादी-नानी करती हैं मना
Advertisement
trendingNow12608927

Vastu Tips in Hindi: रात में कपड़े बाहर क्यों नहीं सुखाने चाहिए? वो बड़ी वजह, जिसके चलते दादी-नानी करती हैं मना

Raat Mein Kapde Bahar Kyon Na Sukhayein: घर में अक्सर दादी-नानी रात में कपड़े धोने और उन्हें बाहर खुले में सुखाने से मना करती हैं. आखिर इसकी वजह क्या है. आज आप इसके बारे में विस्तार से जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे.

Vastu Tips in Hindi: रात में कपड़े बाहर क्यों नहीं सुखाने चाहिए? वो बड़ी वजह, जिसके चलते दादी-नानी करती हैं मना

Reasons for not Drying Clothes Outside at Night: आपने कई बार देखा होगा कि सूरज ढलने के बाद घर की दादी-नानी अक्सर कई कार्यों को करने से मना करती हैं. अपनी सलाह न मानने पर वे डांटने से भी परहेज नहीं करती. जिससे बच्चे कई बार नाराज भी हो जाते हैं. उन्हें समझ नहीं आता कि दादी-नानी ऐसा क्यों कहती हैं. क्या उनकी बातों के पीछे कोई विज्ञान भी है या यह महज उनका एक विश्वास ही है. 

रात में कपड़े बाहर क्यों नहीं सुखाने चाहिए?

ऐसा ही एक कार्य है, जिसे दादी-नानी सूर्यास्त के बाद करने से मना करती हैं. वह है रात में बाहर कपड़ा सुखाने से रोकना. वे कहती हैं कि रात के समय कपड़े नहीं धोने चाहिए. यदि मजबूरी की वजह से धोने भी पड़ जाएं तो उन्हें सुखाने के लिए बाहर नहीं फैलाना चाहिए. आपको दादी-नानी की ये बात थोड़ी अटपटी लग सकती हो लेकिन इसके पीछे शास्त्र और विज्ञान दोनों छिपे हैं. 

वास्तु शास्त्र में बताया गया है रहस्य

वास्तु शास्त्र के अनुसार, रात के समय वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा का संचार रहता है. ऐसे में यदि आप सूर्यास्त के बाद बाहर कपड़े सुखाते हैं तो उनमें भी नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो सकता है. जिससे उन्हें पहनने वालों को नुकसान हो सकता है और व्यवहार में बदलाव आ सकता है. इससे उन्हें आर्थिक की भी आशंका रहती है. ऐसा करने से परिवार के लोगों की सेहत भी बिगड़ सकती है. 

धार्मिक मान्यताओं की बात करें तो रात्रि में पृथ्वी पर चंद्रमा का प्रभाव रहता है. ऐसे में बाहर सुखाए गए कपड़ों पर चंद्रमा का प्रकाश पड़ने से परिवार को नकारात्मक प्रभाव झेलना पड़ सकता है. रात की अवधि में छोटे बच्चों को बाहर लेकर जाना भी नुकसानदायक हो सकता है. 

रात में कपड़े बाहर सुखाने के नुकसान

विज्ञान भी रात में बाहर कपड़े सुखाने को सही नहीं मानता है. उसके अनुसार रात में धोकर बाहर डाले गए कपड़े पूरी तरह से सूख नहीं पाते हैं और उनमें नमी बनी रह जाती है. इसके चलते उनमें फंगस और बैक्टीरिया का खतरा बढ़ जाता है. इसकी वजह से स्किन एलर्जी और खुजली, दाद-खाज जैसी परेशानियां भुगतनी पड़ जाती हैं. यही नहीं, रात के समय कई कीट-पतंगे कपड़ों पर बैठकर गंदगी फैलाते हैं, जिन्हें पहनने से स्किन इन्फेक्शन का सामना करना पड़ जाता है. इसलिए रात में कपड़े बाहर सुखाने से बचना चाहिए. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news