Trigrahi Yog 2025: वर्षों बाद गुरू की राशि में बनने जा रहा त्रिग्रही योग, इन 3 राशियों का भाग्य मारेगा पलटी; कमाई में वृद्धि, समाज में पाएंगे सम्मान
Advertisement
trendingNow12606066

Trigrahi Yog 2025: वर्षों बाद गुरू की राशि में बनने जा रहा त्रिग्रही योग, इन 3 राशियों का भाग्य मारेगा पलटी; कमाई में वृद्धि, समाज में पाएंगे सम्मान

Trigrahi Yog 2025 Effects: वर्षों के बाद ऐसा समय आने जा रहा है, जब देव गुरू बृहस्पति की राशि मीन में 3 शक्तिशाली ग्रह एक साथ इकट्ठे होने जा रहे हैं. इसके परिणाम स्वरूप कई राशियों के भाग्य का बंद दरवाजा खुल जाएगा और उन्हें अनेक लाभ प्राप्त होंगे.

 

Trigrahi Yog 2025: वर्षों बाद गुरू की राशि में बनने जा रहा त्रिग्रही योग, इन 3 राशियों का भाग्य मारेगा पलटी; कमाई में वृद्धि, समाज में पाएंगे सम्मान

Effect of Trigrahi Yog on Zodiac Signs: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सौरमंडल के सभी ग्रह नियमित रूप से अपनी राशि में बदलाव करते रहते हैं. उनकी चाल और गोचर का सभी 12 राशियों पर किसी न किसी रूप में असर अवश्य पड़ता है. ज्योतिष विज्ञान के अनुसार, जब भी कोई ग्रह गोचर करते हुए दूसरे ग्रहों से युति बनाता तो उसके परिणामस्वरूप राजयोग का निर्माण होता है. जिसे जातकों के लिए बहुत शुभ माना जाता है. 

ज्योतिष आचार्यों के मुताबिक मार्च 2025 में ऐसा ही एक बड़ा अवसर आ रहा है, जब देव गुरू बृहस्पति की राशि मीन में ग्रहों के राजा सूर्य, बुध और शनि की युति होगी. तीन शक्तिशाली ग्रहों के एक साथ आने से त्रिग्रही योग का निर्माण होगा. यह योग सभी राशियों के जातकों को आर्थिक रूप से फायदा पहुंचाएगा और उनके अटके हुए कार्य पूरे होने शुरू हो जाएंगे. आइए जानते हैं कि वे 3 भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं. 

त्रिग्रही योग 2025 बनने से किन  राशियों को फायदा

मीन राशि (Meen Rashi)

इस राशि वाले जातकों के लिए यह योग बेहद खास रहेगा. त्रिग्रही योग बनने से आपका आत्मविश्वास चरम पर रहेगा और नौकरी-कारोबार में आप अच्छी तरक्की हासिल करेंगे. आपकी निजी जिंदगी बढ़िया रहेगी और आपको जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा. यह योग बनने की वजह से आप कई नए प्रोजेक्टों पर काम शुरू कर सकते हैं. आपको आकस्मिक धनलाभ का भी योग बन रहा है. 

धनु राशि (Dhanu Rashi)

वैदिक शास्त्र के अनुसार, आपकी कुंडली के चौथे भाव में यह योग बनने जा रहा है. यह सीधे तौर पर आपकी आर्थिक स्थिति से जुड़ा हुआ है. इस अवधि में आप जो भी फैसला करेंगे, उसमें सफलता पाने के पूरे आसार हैं. कार्यस्थल पर आप अपने टारगेट को हासिल करने में सफल रहेंगे, जिससे आप अपने बॉस की शाबासी हासिल करेंगे. आपके घर में नए वाहन का आगमन हो सकता है. 

मिथुन राशि (Mithun Rashi)

ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक, जॉब बदलने की सोच रहे जातकों के लिए मार्च में बढ़िया समय होगा. उन्हें शानदार पैकेज के साथ जॉब ऑफर लेटर मिल सकता है. बेरोजगार लोगों को भी नौकरी के लिए बुलावा आ सकता है. बिजनेस में लगे लोग अपने कारोबार का विस्तार कर सकते हैं. पार्टनरशिप में काम कर रहे लोगों का मुनाफा बढ़ेगा और वे कई नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर सते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Trending news