मीन राशि में रहेंगे क्रूर ग्रह राहु, 2024 में पूरे साल इन लोगों पर लुटाएंगे धन
Advertisement
trendingNow12024583

मीन राशि में रहेंगे क्रूर ग्रह राहु, 2024 में पूरे साल इन लोगों पर लुटाएंगे धन

Rahu Gochar in Meen 2024: ज्योतिष के अनुसार राहु ग्रह डेढ़ साल में राशि परिवर्तन करते हैं. साल 2024 में राहु पूरे साल मीन राशि में रहेंगे और 3 राशि वालों को खूब धन-दौलत देंगे. 

मीन राशि में रहेंगे क्रूर ग्रह राहु, 2024 में पूरे साल इन लोगों पर लुटाएंगे धन

Rahu Transit in Meen 2024: वैदिक ज्योतिष में राहु ग्रह को मायावी ग्रह या क्रूर ग्रह माना गया है. कुंडली में राहु शुभ हो तो राजा जैसा जीवन मिलता है. वहीं अशुभ राहु बहुत कष्‍ट, गरीबी और अभाव देते हैं. राहु और केतु हमेशा वक्री चाल चलते हैं. साथ ही राहु-केतु डेढ़ साल में राशि परिवर्तन करते हैं. साल 2023 में राहु-केतु ने राशि गोचर किया था. अक्‍टूबर 2023 से राहु मीन राशि में हैं और साल 2024 में पूरे साल मीन में रहेंगे. इसका असर सभी 12 राशि वालों पर होगा. वहीं 3 राशि वालों को मीन राशि के राहु बहुत लाभ देंगे. इन लोगों को साल 2024 में बार-बार अचानक धन लाभ होगा. करियर में बड़ी तरक्‍की मिलेगी. आइए जानते हैं कि साल 2024 की ये लकी राशियां कौन सी हैं. 

साल 2024 राहु राशिफल 
 
वृषभ राशि:
वृषभ राशि वालों के लिए राहु ग्रह साल 2024 में बहुत लाभ देंगे. इन जातकों को इनकम में बढ़ोतरी मिलेगी. धन पाने के नए सोर्स बनेंगे. नौकरी में तरक्‍की मिलेगी. नौकरी में बदलाव भी हो सकता है. इन जातकों को नई जॉब के ऑफर मिलेंगे. आपको ऊंचा पद और प्रतिष्‍ठा मिलेगी. मेहनत का फल मिलने का समय है. मनचाही सफलता आपका दिल खुश कर देगी. निवेश से लाभ होगा. 

तुला राशि: तुला राशि के जातकों को भी राहु बहुत लाभ देंगे. इन लोगों को अपार धन-दौलत मिलेगी. आपकी आर्थिक स्थिति‍ में उछाल आएगा. आपका जीवन-स्‍तर बेहतर होगा. आलीशान जीवन जिएंगे. शत्रुओं पर विजय मिलेगी. खूब मान-सम्‍मान मिलेगा. आपकी इच्‍छाओं की पूर्ति होगी. नया काम शुरू कर सकते हैं. व्‍यापार से लाभ होगा. पुराने विवाद में आपके पक्ष में हल निकलेगा. 

कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों को राहु शुभ देंगे. इन जातकों को भी साल 2024 में आर्थिक लाभ होने के कई योग बनेंगे. समय-समय आकस्मिक धन लाभ होता रहेगा. आपकी वाणी का प्रभाव बढ़ेगा. आप अपनी मेहनत और बुद्धिमत्‍ता की दम पर बड़ी सफलता पाएंगे. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों का इस साल चयन हो सकता है. सरकारी नौकरी मिलने के योग हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news