Mahashivratri 2025 Date: फरवरी में कब आएगी महाशिवरात्रि, जिसके साथ ही संपन्न हो जाएगा महाकुंभ? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और योग
Advertisement
trendingNow12610352

Mahashivratri 2025 Date: फरवरी में कब आएगी महाशिवरात्रि, जिसके साथ ही संपन्न हो जाएगा महाकुंभ? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और योग

Mahashivratri 2025 Date: कहते हैं कि अगर आपका कोई भी काम बार-बार अटक रहा हो तो आप महाशिवरात्रि पर व्रत करके भगवान शिव और मां पार्वती की आराधना कर लें. आपकी उन्नति की राह की सारी बाधाएं अपने आप हट जाएंगी. आइए जानते हैं कि इस बार महाशिवरात्रि का पर्व कब मनाया जाएगा.

Mahashivratri 2025 Date: फरवरी में कब आएगी महाशिवरात्रि, जिसके साथ ही संपन्न हो जाएगा महाकुंभ? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और योग

Mahashivratri 2025 Shubh Muhurta: भगवान शिव को देवों का देव कहा जाता है. कहते हैं कि जो जातक सच्चे मन से भोलेनाथ और मां पार्वती की आराधना करते हैं, उनकी हर मनोकामना पूरी होती है और उन्हें जीवन में किसी भी चीज की कमी नहीं रहती. महाशिवरात्रि को भगवान शिव की आराधना का सबसे बड़ा दिन माना जाता है, जब उनके जातकों पर महादेव की जमकर कृपा बरसती है. कहते हैं कि शिवरात्रि पर लोग जो भी इच्छा जताते हैं, वे अवश्य पूरी होती हैं. उनके घर धन भंडार से भरते हैं और कुंवारे लोगों की शादी के योग बनते हैं. आइए जानते हैं कि इस बार महाशिवरात्रि पर्व कब मनाया जाएगा. 

हिंदू पंचांग के मुताबिक, महाशिवरात्रि पर्व फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. इस बार चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 26 फरवरी को सुबह 11.08 बजे से हो जाएगी. जबकि इसका समापन 27 फरवरी को सुबह 8.54 बजे होगा. इसलिए उदयातिथि के आधार पर 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा. महाशिवरात्रि में निशा काल यानी रात में शिव-शक्ति की पूजा का विधान है. 

महाशिवरात्रि 2025 का पूजा शुभ मुहूर्त

ज्योतिष आचार्यों के अनुसार, इस बार महाशिवरात्रि की पूजा का शुभ मुहूर्त 26 फरवरी को शाम 6.19 मिनट बजे से रात 9.26 बजे तक रहने वाला है. इस दौरान जो भी जातक पूरे दिन व्रत रखकर भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना करेंगे, उनकी सारी मंगलकामनाएं पूरी हो जाएंगी और उन्हें किसी भी चीज की कमी नहीं रहेगी. 

कब किया जाएगा महाशिवरात्रि 2025 का पारण

धार्मिक विद्वानों के मुताबिक, महाशिवरात्रि का व्रत रखने वाले जातक श्रद्धा 27 फरवरी को सुबह 6.48 बजे से लेकर 8.54 बजे के बीच में पारण कर सकते हैं. भगवान शिव और मां पार्वती की विधि-विधान के साथ पूजा करने के बाद आप अन्नदान करें और इसके बाद ही अपना व्रत खोलें. इस व्रत को करने से तन और मन, दोनों को बड़ी शांति मिलती है और पूरा घर सकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है. 

महाशिवरात्रि योग (Mahashivratri 2025 Yoga)

ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार इस बार की महाशिवरात्रि पर भद्रावास का संयोग भी बन रहा है. यह शुभ योग लोगों की किस्मत बदलने वाला होगा. सच्चे मन से महादेव और मां पार्वती को याद करने से जीवन के सारे दुख-संकट दूर हो जाएंगे. घर में मां लक्ष्मी का आगमन होगा, जिससे परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news