Nail Cutting Astro Tips in Hindi: समय- समय पर हाथ-पैरों के नाखून काटना एक सामान्य बात है. लेकिन क्या रविवार को नाखून काटे जा सकते हैं. इस दिन नाखून काटना शुभ होता है या अशुभ. इस बारे में ज्योतिष शास्त्र क्या कहता है.
Trending Photos
Should Nails be Cut on Sunday: हमारे सिर के बालों की तरह हाथ-पैर के नाखून भी तेजी से बढ़ने वाले अंग हैं. जिन्हें प्रत्येक हफ्ते या 10-15 दिन के अंतराल पर काटना जरूरी होता है वरना उनमें मैल घुसने लगता है. आमतौर पर लोग रविवार को नाखून काटना पसंद करते हैं क्योंकि इस दिन उनकी छुट्टी होती है. लेकिन ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से देखें तो क्या ऐसा करना सही है. रविवार को नेल कटिंग करना शुभ होता है या अशुभ. इससे हमारे जीवन पर कैसा प्रभाव पड़ता है. नाखून काटने के लिए सप्ताह के कौन से दिन बेहतर माने जाते हैं. आइए इस बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.
क्या रविवार को नाखून काटने चाहिए?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रविवार का दिन सूर्य देव की आराधना के लिए समर्पित माना जात है. जो ब्रह्मांड में ऊर्जा और प्रकाश के भंडारक हैं. मान्यता है कि रविवार को गलती से भी नाखून या सिर के बाल नहीं कटवाने चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति की की सकारात्मक ऊर्जा कम हो जाती है और उसे कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. सूर्य देव की कृपा घटने से उसे आर्थिक नुकसान, मानसिक तनाव, कारोबार में घाटा, सिरदर्द, बुखार की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
नाखून और सिर के बाल कटवाने के शुभ दिन
नाखून और बाल काटने के लिए बुधवार और शुक्रवार के दिन शुभ माने जाते हैं. ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार, बुध ग्रह को बुद्धि का कारक माना जाता है. शरीर की साफ-सफाई करने से बुध ग्रह का आशीर्वाद बरसता है. वहीं शुक्र ग्रह सुंदरता और ऐश्वर्य-वैभव के प्रतीक माने जाते हैं. अपने तन-मन को साफ रखने वाले जातकों से वे भी खूब प्रसन्न रहते हैं. लिहाजा आप इन दोनों में से किसी भी एक दिन नाखून या बाल कटवा सकते हैं.
किस दिन नहीं कटवाने चाहिए नाखून-बाल
ज्योतिष शास्त्रियों का कहना है कि मंगल, बृहस्पति, शनि और रविवार को नाखून या सिर के बाल कटवाने से बचना चाहिए. इसकी वजह बताते हुए वे कहते हैं कि मंगल ग्रह क्रोध में लाल रहते हैं और उनकी नाराजगी का नुकसान जातक को भुगतना पड़ सकता है. बृहस्पति के फलस्वरूप उनके ज्ञान में कमी हो सकती है और शनि के असर से कार्यों में नुकसा हो सकता है.
नाखून काटने का शुभ समय
नाखून या सिर के बालों को केवल दिन में ही काटना चाहिए. इसके लिए सुबह का समय उचित माना जाता है. नाखून काटने से पहले हाथ-पैरों को धो लेना चाहिए. ऐसा करने से नाखून मुलायम हो जाते हैं, जिसके बाद उन्हें काटने में आसानी हो जाती है. नाखून काटने के लिए उत्तर या पूर्व दिशा में मुंह करके बैठना शुभ माना जाता है. नाखून काटने के लिए हाथों को साफ पानी से धो लेना चाहिए. अगर आपने बाल कटवाए हैं तो साफ पानी से स्नान करना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)