Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2606821
photoDetails0hindi

कहां है पीनू डॉन की पत्नी? शिवपूजन अपहरण में इस्तेमाल की गई पिस्टल को लेकर हो रही पूछताछ

शिवपुजन महतो के अपहरण कांड में फरार पीनू डॉन को बेतिया पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार तो कर लिया है, लेकिन, अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि पीनू डॉन की पत्नी कहां है? पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है कि शिवपुजन के अपहरण में इस्तेमाल की गई पिस्टल और काली कार दोनों ही पीनू की पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड थीं. पुलिस अब उसकी पत्नी की तलाश कर रही है, साथ ही पिस्टल के बारे में भी पूछताछ जारी है.

Where Is Pinu Don wife

1/5
Where Is Pinu Don wife

पुलिस ने पीनू डॉन को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अब सवाल यह उठ रहा है कि पीनू डॉन की पत्नी कहां है? पीनू डॉन के खिलाफ पुलिस की जांच तेज हो गई है, खासकर शिवपुजन महतो के अपहरण में इस्तेमाल की गई पिस्टल के बारे में पूछताछ के बाद. पुलिस को संदेह है कि पीनू डॉन की पत्नी इस अपराध में शामिल है, क्योंकि जिस पिस्टल से अपहरण किया गया था, वह उसके पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड थी. साथ ही, जिस काली कार से अपहरण किया गया था, वह भी उसकी पत्नी के नाम पर थी.

Police arrested Pinu Don

2/5
Police arrested Pinu Don

पुलिस ने पीनू डॉन की गिरफ्तारी के लिए नेपाल तक छापेमारी की थी और आखिरकार एसपी कार्यालय के समीप से उसे गिरफ्तार कर लिया. पीनू डॉन शिवपुजन महतो के अपहरण कांड में फरार चल रहा था, 11 जनवरी को दिनदहाड़े पिस्टल के नोक पर शिवपुजन का अपहरण किया था. इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि पीनू को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, और इसके बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई तेज कर दी.

Pinu and his wife Shraddha were operating an organised crime

3/5
Pinu and his wife Shraddha were operating an organised crime

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि पीनू और उसकी पत्नी श्रद्धा एक संगठित अपराध का संचालन कर रहे थे. पुलिस ने पीनू डॉन के तीन ठिकानों पर इश्ताहार चिपकाए थे. एक पावर हाउस के पास स्थित उनके घर पर, दूसरा जीडी गोयनका स्कूल और तीसरा होटल पुष्पांजलि पर. इन ठिकानों पर इश्ताहार चिपकाए जाने के बाद पुलिस ने आखिरकार पीनू डॉन को गिरफ्तार कर लिया.

police interrogating Pinu Don

4/5
police interrogating Pinu Don

पीनू डॉन की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस उससे लायसेंसी पिस्टल और उसकी पत्नी के ठिकाने के बारे में पूछताछ कर रही है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह पिस्टल कहां है और उसकी पत्नी का ठिकाना क्या है. बेतिया पुलिस के अनुसार, मामले की पूरी जांच चल रही है और जल्द ही इस मामले में और जानकारी सामने आ सकती है.

police interrogating Pinu Don

5/5
police interrogating Pinu Don

अब यह देखना बाकी है कि पुलिस पीनू डॉन की पत्नी और अपहरण में इस्तेमाल की गई पिस्टल के बारे में और क्या खुलासे करती है. इस मामले में कई महत्वपूर्ण सवाल उठ रहे हैं और पुलिस इनका जवाब ढूंढने में जुटी हुई है.