शिवपुजन महतो के अपहरण कांड में फरार पीनू डॉन को बेतिया पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार तो कर लिया है, लेकिन, अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि पीनू डॉन की पत्नी कहां है? पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है कि शिवपुजन के अपहरण में इस्तेमाल की गई पिस्टल और काली कार दोनों ही पीनू की पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड थीं. पुलिस अब उसकी पत्नी की तलाश कर रही है, साथ ही पिस्टल के बारे में भी पूछताछ जारी है.
पुलिस ने पीनू डॉन को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अब सवाल यह उठ रहा है कि पीनू डॉन की पत्नी कहां है? पीनू डॉन के खिलाफ पुलिस की जांच तेज हो गई है, खासकर शिवपुजन महतो के अपहरण में इस्तेमाल की गई पिस्टल के बारे में पूछताछ के बाद. पुलिस को संदेह है कि पीनू डॉन की पत्नी इस अपराध में शामिल है, क्योंकि जिस पिस्टल से अपहरण किया गया था, वह उसके पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड थी. साथ ही, जिस काली कार से अपहरण किया गया था, वह भी उसकी पत्नी के नाम पर थी.
पुलिस ने पीनू डॉन की गिरफ्तारी के लिए नेपाल तक छापेमारी की थी और आखिरकार एसपी कार्यालय के समीप से उसे गिरफ्तार कर लिया. पीनू डॉन शिवपुजन महतो के अपहरण कांड में फरार चल रहा था, 11 जनवरी को दिनदहाड़े पिस्टल के नोक पर शिवपुजन का अपहरण किया था. इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि पीनू को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, और इसके बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई तेज कर दी.
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि पीनू और उसकी पत्नी श्रद्धा एक संगठित अपराध का संचालन कर रहे थे. पुलिस ने पीनू डॉन के तीन ठिकानों पर इश्ताहार चिपकाए थे. एक पावर हाउस के पास स्थित उनके घर पर, दूसरा जीडी गोयनका स्कूल और तीसरा होटल पुष्पांजलि पर. इन ठिकानों पर इश्ताहार चिपकाए जाने के बाद पुलिस ने आखिरकार पीनू डॉन को गिरफ्तार कर लिया.
पीनू डॉन की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस उससे लायसेंसी पिस्टल और उसकी पत्नी के ठिकाने के बारे में पूछताछ कर रही है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह पिस्टल कहां है और उसकी पत्नी का ठिकाना क्या है. बेतिया पुलिस के अनुसार, मामले की पूरी जांच चल रही है और जल्द ही इस मामले में और जानकारी सामने आ सकती है.
अब यह देखना बाकी है कि पुलिस पीनू डॉन की पत्नी और अपहरण में इस्तेमाल की गई पिस्टल के बारे में और क्या खुलासे करती है. इस मामले में कई महत्वपूर्ण सवाल उठ रहे हैं और पुलिस इनका जवाब ढूंढने में जुटी हुई है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़