खेसारी लाल यादव का एक नया गाना रिलीज हुआ है. गाना वीडियो रिलीज होते ही फैन्स के दिलों पर छा गया है. हालांकि, खेसारी लाल यादव के इस म्यूजिक वीडियो को देखकर लगता है कि इसमें डांस कम और फोटो शूट ज्यादा हुआ है. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि वीडियो देखने के बाद आपको खुद ही ऐसा लगने लगेगा. वैसै गाना बहुत कमाल है, वीडियो बड़े लेवल पर शूट किया गया है. मगर, वीडियो में डांस खेसारी वाला नहीं नजर आया.
दरअसल, भोजपुरी सिनेमा जगत के ट्रेंडिग स्टार खेसारी लाल यादव का जो नया म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है, उसका नाम गजब डोले. यह गाना रिलीज होने के साथ ही गदर मचाना शुरू कर दिया है. गाना शानदार है, लिरिक्स बेहद कमाल का है.
सर्दी के मौसम में खेसारी लाल यादव का गर्मी बढ़ा देने वाला म्यूजिक वीडियो माना जा रहा है! गजब डोले भोजपुरी गाना वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ सौम्या पांडे (Soumya Pandey) ने काम किया है. खेसारी और सौम्या की जोड़ी बहुत ही खूबसूरत लग रही है.
इस म्यूजिक वीडियो (Gajab Dole) में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) जब एक्ट्रेस सौम्या पांडे की सेक्सी कमर को देखते हैं तो मदहोश हो जाते हैं. मस्ती में गाना गाने लगते हैं और जाम छलकाने लगते हैं. इसमें दोनों की केमिस्ट्री काफी जबरदस्त है.
भोजपुरी एक्ट्रेस सौम्या पांडे और खेसारी लाल यादव की जोड़ी लाजवाब और बवाल लग रही है. इस म्यूजिक वीडियो में दोनों कलाकार के बीच जमकर और जबरदस्त रोमांस होता है. म्यूजिक वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेंडिंग स्टार के हाथ में जाम और सौम्या पांडे की खूबसूरती और अदाओं की तारीफ कर रहे हैं.
20 जनवरी, 2025 दिन सोमवार को टी-सीरीज हमार भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस गाने (Gajab Dole) को अभिषेक भोजपुरिया (Abhishek Bhojpuriya) ने लिखा है. वहीं, म्यूजिक जय गुरुदेव (Jai Gurudev) ने दिया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़