Viral Video : लड़के ने निकाली मोर, कुत्ते और घोड़े की आवाजें, नेटिजन्स बोले- मेरा दोस्त नशे में...
Advertisement
trendingNow12607693

Viral Video : लड़के ने निकाली मोर, कुत्ते और घोड़े की आवाजें, नेटिजन्स बोले- मेरा दोस्त नशे में...

Viral Video : सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक लड़का जीव-जंतुओं की आवाजें निकालता दिख रहा है, ये आवाजें इसती रियल हैं, कि असली और नकली का अंतर समझ पाना मुश्किल हो जाता है. 

Viral Video

Viral Video : आपने कार्टून फिल्मों में जानवरों को इंसानों की तरह बोलते सुना होगा, लेकिन क्या कभी इंसानों को जानवरों की आवाजें हूबहू निकालते सुना है? इन दिनों एक लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह जानवरों और अन्य चीजों की आवाजें इतनी सटीक निकालता है कि असली-नकली का फर्क करना मुश्किल हो जाता है. लोग उसकी प्रतिभा की खूब तारीफ कर रहे हैं.

भीड़भाड़ भरे इलाके में निकाली जानवरों की आवाजें

इंस्टाग्राम अकाउंट @harshit1.4 पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में, भीड़भाड़ वाले इलाके में खड़ा एक लड़का अपनी शानदार मिमिक्री दिखा रहा है. आसपास के लोग उसकी कला की तारीफ कर रहे हैं, और जब उसे आवाजें निकालने को कहा जाता है, तो वह एक-एक कर जानवरों और अन्य चीजों की आवाजें निकालकर सभी को हैरान कर देता है.

सबसे पहले निकाली मोर की आवाज

वीडियो में शख्स सबसे पहले मोर की आवाज निकालता है, जो इतनी सटीक है कि आंख बंद करके सुनने पर असली मोर की लगती है. इसके बाद वह कौवे, कुत्ते, घोड़े और बकरी की आवाजें निकालता है. फिर वह भैंस के बच्चे की आवाज हूबहू निकालता है. अंत में, वह पुलिस और एंबुलेंस के सायरन की भी आवाजें इतनी सटीक निकालता है कि सभी हैरान रह जाते हैं.

वीडियो में आए 12 लाख से ज्यादा व्यूज

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Harshit Thakur (@harshit1.4)

इस वीडियो को अब तक 12 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. किसी ने शख्स की इस प्रतिभा की तारीफ की, तो किसी ने कहा कि ये टैलेंट देश में ही रहना चाहिए. इंस्टाग्राम के इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वहीं, एक शख्स ने मजाक में कहा कि उसका दोस्त नशे में ऐसी आवाजें निकालता है.

Trending news