Viral Video : चलती ट्रेन में औरतों के बीच हुई WWE से तगड़ी फाइट, आंखें तरेर-तरेर कर एक-दूसरे को कूटा
Advertisement
trendingNow12608717

Viral Video : चलती ट्रेन में औरतों के बीच हुई WWE से तगड़ी फाइट, आंखें तरेर-तरेर कर एक-दूसरे को कूटा

Viral Video : ट्रेन के जनरल डिब्बे में दो महिलाओं की जबरदस्त लड़ाई का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर नेटिजन्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.  बताया जा रहा है, कि पहले सीट को लेकर बहस हुई, जो बाद में झगड़े में बदल गई.

Viral Video

Viral Video : ट्रेनों में भीड़ बढ़ने के साथ ही यात्रियों का गुस्सा भी बढ़ने लगता है, और अक्सर छोटी-छोटी बातों पर झगड़े हो जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दो महिलाएं ट्रेन के जनरल डिब्बे में आपस में जमकर लड़ती नजर आ रही हैं. उनकी लड़ाई इतनी जबरदस्त थी कि लोगों ने इसे WWE की लड़ाई से तुलना करते हुए मजे लिए. कुछ ने ‘हेरा फेरी’ के बाबू भइया के अंदाज में मजाक करते हुए कहा, “खोपड़ी तोड़, खोपड़ी तोड़ उसका!”

सीट को लेकर हुआ झगड़ा!

यह वीडियो हरिओम धीमान (@cop_hariom) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. इसमें ट्रेन के जनरल डिब्बे में बैठी महिलाओं के बीच की झगड़े की झलक दिखाई देती है. दोनों महिलाएं, जो मध्यमवर्गीय लग रही हैं, शायद सीट या जगह को लेकर लड़ाई कर रही थीं. कारण चाहे जो भी हो, उनकी लड़ाई का अंदाज लोगों के लिए मनोरंजन का विषय बन गया.

गुस्से में घूरते-घूरते हुए लड़ाई 

दोनों महिलाएं एक-दूसरे को गुस्से में घूरते हुए लड़ाई में उतर गईं. उन्होंने एक-दूसरे के कपड़े पकड़कर थप्पड़ों की बौछार कर दी. वहां मौजूद दूसरी महिलाएं उन्हें रोकने की कोशिश करती नजर आईं, लेकिन साड़ी वाली महिला गुस्से में कुछ ज्यादा ही उग्र लग रही थी. वहीं, सूट वाली महिला भी पूरी ताकत से पलटवार कर रही थी. 

वीडियो के बैग्राउंड में बज रही थी गजल

आसपास कुछ पुरुषों के हाथ भी उन्हें रोकने की कोशिश में लटके दिखे, मगर किसी ने सच में पूरी कोशिश नहीं की. इस पूरी लड़ाई के दौरान एक मजेदार बात ये थी कि बैकग्राउंड में धीमे-धीमे गजल बज रही थी, जो माहौल को और हास्यास्पद बना रही थी.

नेटिजंस ने लिए मजे

इस वीडियो को अब तक 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोगों ने इसमें दिलचस्प प्रतिक्रियाएं दी हैं. किसी ने लिखा, "ब्लू वाली आंटी में दम है!" तो किसी ने मजाक में कहा, "मोटी आंटी सब पर भारी पड़ गई." एक और ने टिप्पणी की, "अब समझ आ रहा है कि मम्मी क्यों कहती थीं, खा-पीकर ताकत बनाओ!", वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, कि यहां तो WWE की फाइट शुरू हो गई.

Trending news