Viral Video : रूस का याकुत्स्क दुनिया के सबसे ठंडे शहरों में से एक है. वहां का तापमान इतना कम है कि इंसान का थूक भी बर्फ बन जाता है. भारत के एक ट्रैवल व्लॉगर ने हाल ही में इस शहर का दौरा किया और -55 डिग्री तापमान में थूक जमने का एक्सपीरियंस सोशल मीडिया पर शेयर किया.
Trending Photos
Viral Video : इस दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं, एक जो ठंड के मौसम में गर्म जगहों पर घूमना पसंद करते हैं और दूसरे जो ठंडी जगहों का रोमांच उठाते हैं. हाल ही में एक भारतीय लड़के ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Spit freeze in -55 degree temperature) शेयर किया, जिसमें उसने इतनी ठंडी जगह का नजारा दिखाया जहां थूक तक जम जाता है. इस वीडियो को देखकर लोग हैरान रह गए और मजाक में पूछा, “गुटखा खाने वालों का क्या हाल होगा?”
इंजीनियर से बना ट्रैवल व्लॉगर
शुभम पाठक जो कभी इंजीनियर थे और अब ट्रैवल व्लॉगर हैं, ने यह वीडियो शेयर किया. वह हाल ही में रूस के साइबेरिया स्थित याकुत्स्क शहर पहुंचे, जिसे दुनिया का सबसे ठंडा शहर माना जाता है. यहां का तापमान -55 डिग्री तक पहुंच जाता है. शुभम ने वहां का कठिन मौसम झेला और एक वीडियो बनाया, जिसमें दिखाया कि इतनी ठंड में इंसान का थूक भी तुरंत जम जाता है.
थूक तुरंत बन गया बर्फ
वीडियो में शुभम और उनके साथ एक और व्यक्ति हैं, जो जैसे ही हवा में थूकते हैं, उनका थूक तुरंत बर्फ की तरह उनके चेहरे पर गिरता है. फिर वे अपने हाथों पर थूकते हैं और कुछ देर के लिए उसे वैसे ही छोड़ देते हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि मुंह से निकली लार और हाथों पर पड़ा थूक भी जम जाता है, जिसे वे दिखाते हैं और वह उसी रूप में जमा दिखता है.
वीडियो पर आए एक करोड़ से ज्यादा व्यूज
यह वीडियो अब तक 1 करोड़ से अधिक व्यूज हासिल कर चुका है और कई लोगों ने मजाकिया टिप्पणियां की हैं. कुछ लोगों ने पूछा कि वहां पेशाब करने में भी समस्या होती होगी, जबकि शुभम ने एक वीडियो में बताया कि वहां पेशाब भी जम जाती है. एक शख्स ने मजेदार अंदाज में कमेंट किया, "गुटखा खाने वालों का क्या होगा!"