Viral Video : सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए एक व्यक्ति ने दो लड़कियों को चेन से बांधकर सड़क पर टहला कर विवाद खड़ा कर दिया है. लोग इसे देखकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
Trending Photos
Viral Video : सोशल मीडिया के इस दौर में फेमस होने की चाहत में लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. हाल ही में एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सड़क पर दो लड़कियों को चेन से बांधकर टहलाते हुए नजर आ रहा है, जैसे लोग आमतौर पर कुत्तों को ले जाते हैं. दोनों लड़कियां जुड़वां बहनें लग रही हैं, और इसे देखकर लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
लाइफस्टाइल कोच ने की ये हरकत
यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @miami__wtf पर शेयर किया गया है, जिसमें इस व्यक्ति का नाम यंग गोल्डी बताया गया है. उसके इंस्टाग्राम प्रोफाइल (@younggoldie_) की मानें तो , वह एक लाइफस्टाइल कोच है. वीडियो अमेरिका के मियामी का है, जहां वह फोन पर बातें करते हुए सड़क पर टहल रहा है, और उसके साथ ये दोनों लड़कियां चल रही हैं. इस अजीबोगरीब हरकत पर लोग काफी आलोचना कर रहे हैं.
लड़कियों को कुत्ते की तरह चेन से बांधा
उस व्यक्ति ने दोनों लड़कियों के गले में चेन लगे पट्टे पहना रखे हैं और हाथ में रस्सी पकड़ी हुई है. जैसे लोग अपने कुत्तों को सैर कराने के लिए पट्टे से सड़क पर ले जाते हैं, ठीक वैसे ही यह व्यक्ति दोनों लड़कियों को सैर पर ले जा रहा है. वहां मौजूद हर कोई इस सीन को देखकर चकित है और उसका वीडियो बना रहा है. कुछ बच्चे भी वहां से गुजरते हुए बार-बार उस दृश्य को देखकर चौंक रहे हैं.
क्या बोले यूजर?
यह वीडियो अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, और कई लोगों ने कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने लिखा कि इन लोगों में खुद का सम्मान बिल्कुल नहीं है. किसी ने कहा कि यह वीडियो बेहद चौंकाने वाला है. इंस्टाग्राम के इस वीडियो में एक व्यक्ति ने कमेंट किया, कि यह सब सिर्फ लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए किया जा रहा है और वे इसमें सफल भी हो रहे हैं. एक और यूजर ने कहा, कि इन लड़कियों के माता-पिता के बारे में सोचकर दुख हो रहा है.