US CEO : अमेरिका में साइबर सिक्योरिटी कंपनी की CEO स्टेसी शैंपेन का एक लिंक्डइन पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने मजाकिया लहजे में 2024 में अपने पति की उपलब्धियों की कमी को लेकर पोस्ट किया है.
Trending Photos
US CEO : अमेरिका में एक साइबर सिक्योरिटी कंपनी की CEO स्टेसी शैंपेन द्वारा किया गया एक लिंक्डइन पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में उन्होंने मजाकिया अंदाज में 2024 में अपने पति की "उपलब्धियों की कमी" पर टिप्पणी की. स्टेसी ने लिखा, "2024 में मैंने कई करियर उपलब्धियां हासिल कीं. लेकिन मेरे पति ने कुछ भी नहीं. ना कोई सर्टिफिकेशन, ना कॉलेज कोर्स, ना कोई अवॉर्ड."
पति से पूछा सवाल
उन्होंने लिखा, "मैंने उनसे डाइनिंग टेबल पर पूछा, 'आप ऐसा कैसे कर लेते हैं? पूरा साल बिना कुछ हासिल किए कैसे आराम से बिताते हैं?' उनके पास कोई जवाब नहीं था, और इसी ने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया." स्टेसी ने आगे लिखा कि "क्या आप बिना किसी नई सर्टिफिकेशन, इंटरव्यू, अवॉर्ड या प्रमोशन के एक साल बिता सकते हैं और खुद से संतुष्ट रह सकते हैं?" यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई, और कई लोग इस पोस्ट से हैरान भी हैं. इस रिएक्शन के बीच, उनके पति जेसी सिउटो, जो US Navy में हैं, ने जवाब दिया. उन्होंने लिखा, "स्टेसी के पोस्ट का मकसद यह है, कि वह मेरी शांत मानसिकता की तारीफ कर रही हैं और खुद भी ऐसा चाहती हैं."
पति ने दिया ये जवाब
उन्होंने यह भी बताया कि वह नेवी में डुअल वारफेयर क्वालिफाइड हैं, एक STEM मास्टर डिग्री धारक हैं, और अपने मौजूदा पद के लिए सभी जरूरी योग्यताएं पूरी कर चुके हैं. उन्होंने कहा, "स्टेसी को हमेशा यह सोचना पड़ता है कि उन्हें क्या करना चाहिए या आगे बढ़ने के लिए क्या करना जरूरी है, जबकि मैं एक मैनुअल और चेकलिस्ट के साथ काम करना पसंद करता हूं."
मिस्टर सिउटो ने बताया कि उन्होंने पिछले साल कई नए काम को सीखने, फिटनेस पर ध्यान देने और खाना पकाने जैसे कई शौक का आनंद लेने में बिताया. उन्होंने लिखा, "मैं हमारा पूरा ग्रॉसरी शॉपिंग करता हूं और हर रोज खाना बनाता हूं. इससे स्टेसी को समय मिल गया कि वह अपने काम पर ध्यान दे सके और बेहतरीन परफॉर्मेंस कर सके. मैं अपने जीवन में पहले से कहीं ज्यादा खुश हूं. हालांकि, इस साल मैं CISSP (सर्टिफिकेशन) पाने का लक्ष्य रख रहा हूं."
https://www.linkedin.com/posts/staceychampagne_womenincybersecurity-cybe...
लेकिन, मिस्टर सिउटो की सफाई के बावजूद, सोशल मीडिया यूजर्स ने स्टेसी शैंपेन की आलोचना की. एक यूजर ने लिखा, "मुझे लगा कि यह पोस्ट फेक है. अब भी यकीन नहीं हो रहा कि ये व्यक्ति और उसका कथित पति असली हैं. एक अन्य यूजर ने व्यंग्य करते हुए लिखा, "मुझे लगा कि मैंने इस हफ्ते कुछ करना भूल गया हूं... अपने पति को लिंक्डइन पर पब्लिकली से शर्मिंदा करना. अब मैं इस पर ध्यान दूंगा." वहीं, तीसरे यूजर ने मजाक में कहा, "2025 में पति को जो पहला सर्टिफिकेट लेना चाहिए, वह डिवोर्स सर्टिफिकेट होना चाहिए."