Desi Jugaad: सर्दी के मौसम में नहाने के लिए गीजर या गैस का खर्चा बचाने का एक देसी जुगाड़ वायरल हो रहा है. एक शख्स ने मोमबत्ती की मदद से पानी गर्म करने का तरीका अपनाया है, जिसे देखकर लोग हैरान हो गए.
Trending Photos
Desi Jugaad: सोशल मीडिया पर आए दिन जुगाड़ का कई वीडियो वायरल होते रहते हैं कभी कोई कार को हेलीकॉप्टर बना देता है, तो कभी कोई जुगाड़ से ईंट से कूलर बना देता है. अब एक ऐसा ही नया जुगाड़ वीडियो (Jugaad Video) वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको अपनी आंखों पर भरोसा ही नहीं होगा. वैसे तो हर रोज़ जुगाड़ के नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन, अब जो जुगाड़ वायरल हुआ है इसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे. ठंड का मौसम आ गया है, ऐसे में जिन लोगों के घरों में गीजर नहीं होता है, उन्हें काफी दिक्कत होती है. लेकिन एक शख्स ने लोहे से बने नल में जलता हुआ कैंडल बांध देता है जिसे देखकर लोग हैरान है.
ये भी पढ़ें: सड़क किनारे रील बना रही थी मां, पीछे रोड की ओर भागी जा रही थी बच्ची, बेटे की सूझ-बूझ से बची जान!
मोमबत्ती की रोशनी से पानी गर्म करता शख्स
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स ने एक अनोखा और किफायती जुगाड़ अपनाया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने लोहे से बने नल में जलती हुई मोमबत्ती बांध रखी थी. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मोमबत्ती की रोशनी से पानी गर्म हो रहा है और शख्स उसी पानी से नहा रहा है. जिसे देखकर लोग मजे ले रहे हैं. इस जुगाड़ से यह साबित हो रहा है कि कुछ साधारण चीजों का इस्तेमाल करके भी बड़ी समस्या का हल निकाला जा सकता है.
वीडियो हुआ बंपर वायरल
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर maximum_manthan नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा, "पानी गर्म करने का अनोखा तरीका." वीडियो को अब तक 37.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 4 लाख 82 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक भी किए हैं.
ये भी पढ़ें: प्लेन के टॉयलेट में रोमांस, एयरहोस्टेस ने बताया फ्लाइट का हैरान कर देने वाला सच!
यूजर करे रहे मजेदार कमेंट
वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "गीजर हटाओ मोमबत्ती जलाओ." एक अन्य यूजर ने लिखा, "भाई ने क्या जुगाड़ लगाया है." एक यूजर ने लिखा, "भाई ये जुगाड़ को बहुत मजेदार है इसे एक बार ट्राई करना चाहिए." एक अन्य यूजर ने लिखा, "दुनिया का बेस्ट वाटर हीटर." एक अन्य यूजर ने लिखा, काफी टैलेंटेड लोग हैं इस देश में." एक अन्य यूजर ने लिखा, "भाई मैंने ट्राई किया लेकिन टोटी प्लास्टिक की थी जल गई."