ठंड से बचने के लिए जलती लकड़ी पर लेटा शख्स, वीडियो देख लोग बोले-देसी ठर्रे का कमाल!
Advertisement
trendingNow12558836

ठंड से बचने के लिए जलती लकड़ी पर लेटा शख्स, वीडियो देख लोग बोले-देसी ठर्रे का कमाल!

Funny viral video: हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ठंड से बचने के लिए जलती हुए लकड़ी पर पर लेटा हुआ नजर आ रहा है जिसे देखकर लोग हैरान हो गए. 

ठंड से बचने के लिए जलती लकड़ी पर लेटा शख्स, वीडियो देख लोग बोले-देसी ठर्रे का कमाल!

Funny viral video: भारत के कई हिस्सों में ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है. बर्फीली हवाओं के कारण लोग घरों से कम बाहर निकल रहे हैं और ठंड से बचने के लिए अलग-अलग तरीकों को अपनाने की कोशिश कर रहे हैं. कोई ठंडे पानी से बच रहा है, तो कोई हीटर चला रहा है. लेकिन एक आदमी के लिए सिर्फ हीटर जलाना काफी नहीं था, इसलिए उसने लकड़ियों में आग लगाई और फिर उन्हीं जलती लकड़ियों के ऊपर लेट गया. इसके बाद उसका यह तरीका सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और लोग हैरान हो गए.

ये भी पढ़ें: सेकंड हैंड कपड़े और पीनट बटर से बीता एलन मस्क का बचपन, मां ने शेयर की पुरानी यादें

ठंड से बचने के लिए जलती लकड़ी पर लेटा शख्स

वीडियो में एक शख्स को पैकेजिंग वाली लकड़ियों में आग लगाकर उन पर लेटे हुए देखा जा सकता है. वह लकड़ियों को एक के ऊपर एक रखकर उनके नीचे आग लगा  देता है, जबकि ऊपर वह बेखौफ लेटा होता है. उसे इस बात की कोई चिंता नहीं है कि अगर आग और तेज हो गई, तो क्या होगा। खतरों से खेलते हुए वह आराम से जलती लकड़ियों पर लेटा रहता है. लेकिन जब आग की लपटें थोड़ी तेज होती हैं, तो वह घबराकर उठकर लकड़ियों से भाग जाता है. जिसे देखकर लोगों के पसीने छूट जाते हैं. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Altu Faltu  (@altu.faltu)

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर @altu.faltu नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. वहीं कई लोग लाइक भी किए है. वीडियो देखकल लोग तरह-तरह के प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: कूड़े के लिए बच्चों जैसा फूट-फूट कर रोता है कूड़ेदान, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल!

वीडियो देखकर यूजर कमेंट कर रहे हैं

इस शख्स की हरकत देखकर लोग हैरान है. लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर यह ऐसा क्यों कर रहा है. क्या उसे अपने जान की चिंता नहीं है. इस वायरल वीडियो पर कई लोग मजे भी ले रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट लिखा, "लगता है इस शख्स ने इस मौसम में ठंडे पानी से नहा लिया था." वहीं, दूसरे ने लिखा, "माउंटेन ड्यू का असर है ये." तीसरे ने मजाक करते हुए लिखा, "ये ओल्ड मॉन्क का प्रभाव है." चौथे यूजर ने तो ये तक लिखा, "लगता है आजकल यमराज भी ठंड की वजह से खुद को कमरे में बंद कर लिए हैं." इन सब मजेदार कमेंट्स ने वीडियो को और भी वायरल बना दिया है.

 

Trending news