Viral Video: बिस्तर या अर्थी?' लड़के के जुगाड़ पर इंटरनेट पर छिड़ी बहस, लोग बोले- क्या सोचकर किया ऐसा!
Advertisement
trendingNow12599196

Viral Video: बिस्तर या अर्थी?' लड़के के जुगाड़ पर इंटरनेट पर छिड़ी बहस, लोग बोले- क्या सोचकर किया ऐसा!

Desi Jugaad Viral Video: इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ठंड से बचने के लिए एक शख्स ने ऐसा खतरनाक जुगाड़ लगाया कि देखने वाले भी हैरान रह गए. वीडियो में शख्स अपने बेड के अंदर अलाव जलाकर रखता है और फिर उस पर कंबल ओढ़कर आराम से सो जाता है.

Viral Video: बिस्तर या अर्थी?' लड़के के जुगाड़ पर इंटरनेट पर छिड़ी बहस, लोग बोले- क्या सोचकर किया ऐसा!

Jugaad Video: कई इलाकों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है और ठंड से बचने के लिए लोग तरह-तरह के जुगाड़ आजमा रहे हैं कोई गर्म कपड़ों की परतों में खुद को लपेटे हुए नजर आता है तो कोई हीटर या अलाव के पास बैठकर सर्दी भगाने की कोशिश कर रहा है कुछ लोग घरों में गर्म पेय पदार्थों, जैसे चाय, कॉफी, और सूप का सहारा ले रहे हैं, तो वहीं कुछ बेहद अनोखे और मजेदार तरीके अपनाते दिखते हैं. 

सोशल मीडिया पर भी ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जहां लोग ठंड से बचने के लिए अजीबोगरीब जुगाड़ करते नजर आ रहे हैं. यह जुगाड़ जहां एक तरफ हंसी का कारण बनते हैं, वहीं दूसरी तरफ लोगों की रचनात्मकता का भी शानदार उदाहरण पेश करते हैं.

ये भी पढ़ें: 'इंजीनियरों के लिए तो 3.6 LPA बहुत है', टेक्नीशियन के बयान से सोशल मीडिया पर मचा विवाद

लड़के के जुगाड़ पर इंटरनेट पर छिड़ी बहस

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में ठंड से बचने के लिए किए गए एक खतरनाक जुगाड़ को देखकर लोग हैरान हैं. वीडियो में एक शख्स अपने बेड के अंदर अलाव जलाकर रखता है और फिर बेड को बंद कर कंबल ओढ़कर आराम से सो जाता है. ठंड भगाने का यह तरीका जितना अजीब है, उतना ही खतरनाक भी यूजर्स का कहना है कि ऐसा करना शख्स की जान को खतरे में डाल सकता है. अलाव की वजह से बेड में आग लगने या धुएं से दम घुटने जैसी घटनाएं हो सकती हैं. लोग इसे गैर-जिम्मेदाराना हरकत बताते हुए कह रहे हैं कि वीडियो बनाने के चक्कर में अपनी जान के साथ इस तरह का खिलवाड़ नहीं करना चाहिए. सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले ऐसे जुगाड़ मजाकिया भले लगें, लेकिन इनसे गंभीर खतरे हो सकते हैं.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SK-AMMU-OFFICIAL (@skammuu)

वीडियो देखकर यूजर कर रहे हैं कमेंट 

वायरल इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर skammuu नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 14 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 5 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक भी किए है. वीडियो को देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "कहीं ज्यादा गर्म होने से आग न लग जाए." एक अन्य यूजर ने लिखा, "अलग लेवल में दुनिया चल रही है." 

Trending news