Trending Photos
World's Most Modified Man Found His Love: मार्सेलो 'बी-बॉय' डी सोजा रिबेरो अपनी अनोखी बॉडी मॉडिफिकेशन और टैटू के लिए मशहूर है. उसने हाल ही में अपनी प्रेमिका डेबि का परिचय दिया है. मार्सेलो को दुनिया का सबसे ज्यादा मॉडिफिकेशन इंसान कहा जाता है और उनकी फिजिकली चेंजेज की कहानियां किसी से कम नहीं हैं. उन्होंने 30,000 पाउंड खर्च करके खुद को एक एलियन शैतान जैसा दिखने के लिए अपनी बॉडी को पूरी तरह बदल डाला.
मार्सेलो के अजीब बदलाव
मार्सेलो के शरीर के 98% हिस्से में बदलाव किए गए हैं. इनमें मेटल के दांत, त्वचा में इम्प्लांट और जीभ को दो हिस्सों में बांटना शामिल हैं. वे अपने बाएं हाथ की अंगुली भी हटा चुके हैं. उनकी शारीरिक रूपरेखा पूरी तरह से असामान्य और अद्वितीय बन चुकी है. हालांकि, वह इन बदलावों से बेहद खुश हैं और इन्हें अपने शरीर का एक प्राकृतिक हिस्सा मानते हैं.
डेबी और मार्सेलो की प्रेम कहानी
मार्सेलो ने अपनी प्रेमिका डेबि का परिचय दिया है, जो खुद भी टैटू और बॉडी मॉडिफिकेशन की दुनिया से जुड़ी हुई हैं. डेबि के शरीर के 60% हिस्से पर टैटू हैं और उनके पास एक दोहरी जीभ (फोर्केड टंग) और माथे पर इम्प्लांट भी हैं. साथ ही, वह बॉडी सस्पेंशन जैसी गतिविधियों में भी भाग लेती हैं. दोनों की मुलाकात लगभग चार साल पहले एक टैटू इवेंट में हुई थी और पिछले एक साल से वे एक-दूसरे के साथ हैं.
एक दूसरे के प्रति प्यार और समझ
मार्सेलो और डेबि दोनों ही बॉडी मॉडिफिकेशन के शौकीन हैं और इस वजह से उनकी समझ और तालमेल बहुत अच्छा है. वे कहते हैं, "यह मेरी पहली रिलेशनशिप है जिसमें मुझे किसी ऐसे व्यक्ति के साथ होने का अनुभव हुआ है, जो खुद भी बॉडी मॉडिफिकेशन करता है." दोनों को एक साथ देखकर लोग अक्सर तारीफ करते हैं और कहते हैं कि वे एक आदर्श जोड़ी हैं. मार्सेलो ने बताया कि हमेशा लोग हमें देखकर मुस्कुराते हैं और हमसे बात करते हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग हमें बहुत पसंद करते हैं." उन्होंने यह भी कहा कि सार्वजनिक जगहों पर लोग अक्सर उन्हें देखकर हैरान होते हैं और उनकी तस्वीरें खींचते हैं.
आखिर टैटूमैन का कहना है?
मार्सेलो का कहना है कि वह अपने शरीर और रूप में किए गए बदलावों से खुश हैं. उसने कहा, "मैं जो हूं, उससे संतुष्ट हूं, और मेरी फैमिली भी मुझे सपोर्ट करती है. वे जानते हैं कि यह मेरे लिए एक कला और पेशे का हिस्सा है." मार्सेलो के लिए उनका शरीर अब उनका हिस्सा बन चुका है, और वह कहते हैं कि वे अपने मॉडिफिकेशन को एक स्वाभाविक बदलाव मानते हैं. उन्हें अब अपनी अंगुली की कमी का कोई पछतावा नहीं है.