Weird Marriage Tradition: अभिभावकों को जन्म होने के बाद से ही बच्चे की शादी की चिंता होने लगती है. शादी को लेकर दुनियाभर में अनगिनत रिवाज सदियों से चले आ रहे हैं. भारत में ही अलग-अलग राज्यों में शादी को अलग-अलग नियमों और रिवाज के साथ मनाया जाता है.
Trending Photos
Weird Marriage Tradition: अभिभावकों को जन्म होने के बाद से ही बच्चे की शादी की चिंता होने लगती है. शादी को लेकर दुनियाभर में अनगिनत रिवाज सदियों से चले आ रहे हैं. भारत में ही अलग-अलग राज्यों में शादी को अलग-अलग नियमों और रिवाज के साथ मनाया जाता है. दुनिया की बात करें तो कई देश ऐसे हैं जिनके शादी से जुड़े रिवाज बहुत अजीब होते हैं. लेकिन इन रिवाज को पूरा किए बिना शादी नहीं मानी जाती. हम आपको बताने जा रहे हैं शादी से जुड़े फिजी के बेहद अजीब रिवाज के बारे में.
फिजी में शादी को इंसानी जीवन का बेहद अहम पल माना जाता है. इसे सभी रिश्तों से पवित्र माना जाता है. यहां शादी के लिए लड़के को अजीब रिवाज निभाना पड़ता है. लड़का जब तक स्पर्म व्हेल का दांत लेकर नहीं आता उसे लड़की के घर वाले स्वीकार नहीं करते. या यूं कही लीजिए कि स्पर्म व्हेल का दांत ही फिजी में लड़का और लड़की की शादी तय करता है.
फिजी एक छोटा सा आइलेंड देश है जहां आज सदियों पुराने रिवाज चले आ रहे हैं. उन्हीं में से एक है स्पर्म व्हेल मछली के दांत का रिवाज. शादी के लिए लड़के को व्हेल मछली (Whale teeth gift for marriage) का हार गिफ्ट करना होता है. लड़का मछली के दांत का हार लेकर आता है और लड़कीवालों के सामने शादी का प्रस्ताव रखता है.
फिजी (Fiji whale teeth gift) में स्पर्म व्हेल के दांतों (Sperm Whale teeth) को टाबूआ कहा जाता है. टाबुआ का अर्थ पवित्र होता है. माना जाता है कि व्यक्ति जब किसी को टाबुआ गिफ्ट करता है तो वह अपना समर्पण भाव दिखाता है. इससे वो जाहिर करता है कि ये रिश्ता उसके लिए सबसे ऊपर है.
टाबुआ गिफ्ट करने के बाद ही लड़की के घर वाले लड़की का हाथ लड़के हाथ में सौंपते हैं. गौर करने वाली बात यह है कि टाबुआ पाना आसान नहीं है. बाजार में इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा है. टाबूआ का दाम हजारों डॉलर में हो सकता है. 1 किलो के दांत की कीमत 80 हजार रुपये तक जा सकती है. कई लोग इसे अपनी इज्जत मानते हुए व्हेल के कई दांत का नेकलेस बनाते हैं. वहीं कुछ लोग एक धागे में सिर्फ एक ही दांत गूथकर नेकलेस तैयार करते हैं.