Sheep Walk : सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कई भेड़ें एक-दूसरे के पीछे चल रही हैं, इससे साफ समझा जा सकता है, कि भेड़ चाल का असली मतलब क्या होता है.
Trending Photos
Sheep Walk : आपने अक्सर यह सुना होगा कि इंसान भेड़ चाल का अनुसरण करता है, जिसका मतलब है कि एक व्यक्ति जो करता है, वही दूसरा व्यक्ति भी बिना किसी सोच-समझ के करने लगता है. छात्र भी कभी-कभी किसी कोर्स के चयन में इस भेड़ चाल को अपनाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी असल में भेड़ चाल का दृश्य देखा है?
अचानक भेड़ों ने बनाया चक्रव्यूह
एक वायरल वीडियो में भेड़ें एक-दूसरे के पीछे चलकर, बिना सोचे सिर्फ सामने वाली भेड़ की नकल करती हैं, जो एक अजीब सीन क्रिएट करता है. इंस्टाग्राम यूजर समीर अब्बास (@thesamirabbas) ने इस वीडियो को पोस्ट किया है, जिसमें एक व्यक्ति भेड़ों के झुंड को एक मैदान में लेकर जाता है, जहां लकड़ियां जल रही होती हैं, और कुछ लोग खड़े होते हैं.
आदमी का मकसद साफ नहीं
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोग एक जगह खड़े हैं और बीच में आग जल रही है, लेकिन इसका मकसद साफ नहीं है. एक आदमी एक भेड़ को हाथ से चारा खिला रहा है और उसे आग के चारों ओर घुमा रहा है, जबकि बाकी भेड़ें उस भेड़ के पीछे-पीछे चल रही हैं.
वह व्यक्ति उस भेड़ को गोल-गोल पूरे मैदान में घुमा देता है और फिर जब वह दौड़ने लगता है, तो सारी भेड़ें भी उसके पीछे दौड़ने लगती हैं. अंत में, वह व्यक्ति उस झुंड से निकलकर एक तरफ खड़ा हो जाता है, और भेड़ें गोल-गोल घूमती रहती हैं, बिना रुके.
वीडियो पर आए 83 लाख से ज्यादा व्यूज़
इस वीडियो को 83 लाख बार देखा जा चुका है और कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने पूछा कि यह भेड़ चाल का उदाहरण तो समझ में आया, लेकिन यह कार्यक्रम क्या है? किसी ने इसे जानवरों का उत्पीड़न बताया, जबकि एक ने सवाल किया कि अगर यह भेड़ चाल है, तो अनुशासन क्या होता है?