Trending Photos
Heavy Rainfall: इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल होने के बाद पंजाब सरकार (Punjab Government) ने 4 अधिकारियों को सस्पेंड करने का फैसला किया है. बता दें कि लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) के चारों अधिकारी उत्तर प्रदेश के होशियारपुर जिले में भारी बारिश के बीच सड़क निर्माण करा रहे थे. चारों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspend) कर दिया गया है. ये निर्माण शेरपुर डाको गांव में मूसलाधार बारिश में किया जा रहा था. सरकार ने इस मामले में सख्त कदम उठाया है. बता दें कि इस वीडियो को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया गया है.
विभाग की कड़ी कार्रवाई
सोशल मीडिया पर आजकल न जाने कितने वीडियोज वायरल (Viral) होते रहते हैं. लेकिन एक वीडियो कुछ अधिकारियों के लिए भारी पड़ गया. वीडियो के वायरल होने के बाद विभाग ने अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की है. इस वीडियो में कुछ मजदूरों को सड़क निर्माण का काम करते हुए देखा जा सकता है. पहले आप भी इस वीडियो (Trending Video) को जरूर देखें...
#WATCH | Four officers of PWD suspended by Punjab government after a video of road construction from Punjab's Hoshiarpur during rainfall goes viral pic.twitter.com/osKT6kMflG
— ANI (@ANI) July 10, 2022
चार अधिकारियों को किया सस्पेंड
आपको बता दें कि जिन चार अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है उनमें तरसेम सिंह (Tarsem Singh), विपन कुमार (Vipan Kumar), परवीन कुमार (Parveen Kumar) और जसबीर सिंह (Jasbir Singh) शामिल हैं. 'एएनआई' में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को गांव के लोगों ने शूट किया था. सभी गांव के लोग भारी बारिश के चलते सड़क निर्माण (Road Construction) के खिलाफ थे.
वीडियो हुआ वायरल
एक मिनट और कुछ सेकेंड के इस वीडियो ने खूब व्यूज बंटोरे. कई यूजर्स (Social Media Users) अधिकारियों की लापरवाही के लिए उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं. कमेंट सेक्शन (Comment Section) में कई यूजर्स गुस्से में नजर आए. कई लोगों ने मामले को लेकर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया (Reactions) दी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर