Prayagraj Viral Video : प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही भीड़ को रोकने के लिए पुलिसकर्मी ने पानी की पाइप से ठंडे मौसम में पानी की धार मारी, जिससे लोग तुरंत हट गए.
Trending Photos
Prayagraj Viral Video : प्रयागराज रेलवे स्टेशन की वाशिंग लाइन में खड़ी एक ट्रेन में पैसेंजर की लाइन को घुसने से रोकने के लिए पुलिसकर्मी के पानी उड़ेलने का वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो को देखने के बाद लोग इंटरनेट पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रयाएं दे रहे हैं.
भीड़ पर उड़ेला पानी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी से शुरू हो चुका है, जो 26 फरवरी तक चलेगा. इसी दौरान रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ट्रेन में घुसने की कोशिश कर रही भीड़ को रोकने के लिए पुलिस वाले ने अनोखा तरीका अपनाया.
वाशिंग लाइन में खड़ी ट्रेन में चढ़ने की कोशिश
वीडियो में दिखाया गया है कि ट्रेन में सीट पाने की होड़ में यात्री वाशिंग लाइन में खड़ी ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे. तभी एक पुलिसकर्मी हाथ में पानी की पाइप लेकर आता है. पहले वह केवल धमकाकर भीड़ को हटाने की कोशिश करता है, लेकिन जब लोग नहीं मानते, तो वह ठंड के मौसम में पाइप से पानी की धार हवा में मारता है. ठंड में पानी से बचने के लिए लोग तुरंत हट जाते हैं. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है और इसे लेकर कई प्रतिक्रियाएं आई हैं. कड़कड़ाती ठंड में पानी का इस्तेमाल कर भीड़ को हटाने का यह तरीका काफी चर्चा में है.
पुलिस के पानी डालते ही हटने लगे लोग
इस वीडियो में दिखाया गया है कि जैसे ही पुलिसकर्मी पानी की पाइप का इस्तेमाल करता है, यात्री तुरंत वहां से हटने लगते हैं. करीब 25 सेकंड के इस वीडियो के अंत में, एक व्यक्ति की आवाज सुनाई देती है जो मजाक में कहता है, "पहले पुलिस लाठी चला रही थी, अब पानी बरसा रही है. लाठी से काम नहीं चला तो पानी चलाने लगे."
वीडियो पर लोगों ने दी ये प्रतिक्रिया
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @arjitramani नामक यूजर द्वारा "महाकुंभ के महायात्री" कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस Reel को 5 लाख 40 हजार से ज्यादा व्यूज और 5 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं, कमेंट सेक्शन में सैकड़ों लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.