Audi-Mercedes जैसी लग्जरी कारों से भी महंगा है यह 2 इंच का कीड़ा, जानिए लाखों-करोड़ों खर्च कर क्यों खरीदते हैं लोग
Expensive Insect Beetle Stag: आपने कई जानवरों को लाखों रुपए में बिकते हुए देखा होगा लेकिन आज हम जिस छोटे से जीव का जिक्र करने जा रहे हैं, वो महज 2 से 3 इंच का है और उसकी कीमत करोड़ों में है.
Trending Photos

World Most Expensive Insect: पालतू जानवर रखने के शौकीन दुनिया में दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. अपने पसंद के हिसाब से लोग कुत्ता, बिल्ली, घोड़ा, गाय, भैंस और बकरी समेत कई तरह के जानवर पालते हैं. जब हम पालतू जानवरों को बाजार में खरीदने जाते हैं, तब वहां इनकी कीमत कई सौ रुपये से लेकर कई हजार रुपये तक होती है. रेस के घोड़े के लिए कहा जाता है कि उसकी कीमत कई बार करोड़ों रुपये तक भी चल जाती है. आपको बता दें कि एक जीव ऐसा भी है जो अगर आपको मिल जाए तो आप तुरंत करोड़पति बन सकते हैं. यह कोई भारी-भरकम जानवर नहीं है, बल्कि एक छोटा सा कीड़ा है जो आमतौर पर बाजारों में लाखों-करोड़ों में बेचा जा सकता है.