How to Find Hidden Camera with Smartphone: आज कल जब लोग किसी नए शहर में जाते हैं और होटल में ठहरते हैं, तो अपनी सुरक्षा और प्राइवेसी के बारे में चिंतित होते हैं. कभी-कभी कुछ लोग होटल के कमरों में छिपाकर कैमरे लगा देते हैं. अक्सर इन्हें हिडन कैमरा कहा जाता है. इससे लोगों की निजता का हनन होता है. इसलिए होटल के कमरे में छिपे कैमरे ढूंढना बहुत जरूरी हो जाता है. क्या हो अगर हम आपसे कहें कि आप अपने स्मार्टफोन की मदद से आसानी से होटल के कमरे में छिपे हुए कैमरों का आसानी से पता लगा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे.
मार्केट में छिपे हुए कैमरों (हिडन कैमरा) को खोजने के लिए कई गैजेट्स उपलब्ध हैं, हालांकि, आपका स्मार्टफोन भी बहुत चतुराई से इस काम को कर सकता है, लेकिन आपको बस सही तरीके जानने की जरूरत है. आइए आपको होटल के कमरों में छिपे हुए कैमरों को खोजने के चार स्मार्ट तरीकों के बारे में बताते हैं.
छिपे हुए कैमरे को खोजने का सबसे आसान तरीका है अपने स्मार्टफोन की फ्लैशलाइट को संदिग्ध स्थानों पर ले जाएं जहां कैमरा छिपाया जा सकता है. फोन से सफेद रोशनी कैमरे को खोजने में मदद करेगी क्योंकि कोई भी लेंस लाइट को रिफ्लेक्ट करता है. अगर आपको कुछ संदिग्ध लगे तो पास जाकर देखें.
कमरे की लाइट बंद करके अपने फोन के कैमरे से कमरे को देखें. अगर कहीं कैमरा है तो उसमें से हल्की रोशनी निकलेगी जो आपकी आंखों को दिखाई नहीं देगी लेकिन कैमरे में दिख जाएगी.
कई ऐसे ऐप्स हैं जो छिपे कैमरों को ढूंढने में मदद करते हैं. आप इन ऐप्स को अपने फोन में इंस्टॉल करके कमरे की जांच कर सकते हैं. आप Detectify, Hidden IR Camera Detector, Hidden Spy Camera Finder Pro जैसे कई ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये ऐप्स आपको गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल ऐप स्टोर पर मिल जाएंगे.
कई वायरलेस कैमरों को इंटरनेट एक्सेस की जरूरत होती है, इसलिए, कई कैमरे वाई-फाई से कनेक्ट होते हैं. अपने फोन में वाई-फाई नेटवर्क की लिस्ट देखें. अगर कोई अजीब सा नेटवर्क दिखाई दे, तो हो सकता है कि वहां कोई कैमरा लगा हो.
ट्रेन्डिंग फोटोज़