क्या यहां बनाया गया प्रभु श्रीराम का सबसे बड़ा पेपर पेंटिंग? आर्ट देखकर दंग हुए लोग
Advertisement
trendingNow12073080

क्या यहां बनाया गया प्रभु श्रीराम का सबसे बड़ा पेपर पेंटिंग? आर्ट देखकर दंग हुए लोग

Largest Paper Painting: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में कई तरह की तैयारियां चलीं. वहीं भारत-नेपाल सीमा से सटे जनपद महराजगंज में भी भक्तों का उत्साह बढ़ा हुआ है.

 

क्या यहां बनाया गया प्रभु श्रीराम का सबसे बड़ा पेपर पेंटिंग? आर्ट देखकर दंग हुए लोग

Ayodhya Temple: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में कई तरह की तैयारियां चलीं. वहीं भारत-नेपाल सीमा से सटे जनपद महराजगंज में भी भक्तों का उत्साह बढ़ा हुआ है. इसी उत्साह में जिले के फरेन्दा कस्बे में प्रभु श्रीराम का पेपर पेंटिंग बनाया गया है, जिसे विश्व का सबसे बड़ा पेपर पेंटिंग होने का दावा भी किया जा रहा है. पेपर पेटिंग की तस्वीर ड्रोन कैमरे से ली गई है.

मिनी स्टेडियम में बनाया यह पेपर पेटिंग

बताया जा रहा है कि आनंदनगर के मिनी स्टेडियम में प्राण प्रतिष्ठा से पहले युवाओं ने एक अलग रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया है. फरेंदा के परमानंद गुप्ता ने अपने सहयोगियों की मदद से भगवान प्रभु श्रीराम की 2200 वर्ग फीट की एक पेपर पेंटिंग बनाई है.

विश्व की सबसे बड़ी पेपर पेंटिंग का दावा

पेंटिंग को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं. उनका दावा है कि यह पेंटिंग विश्व की सबसे बड़ी पेपर पेंटिंग हैं. इस पेंटिंग का ड्रोन कैमरा से बनाया गया वीडियो भी जारी किया गया है जो तेजी से सोशल मीडिया के वायरल भी हो रहा है. इस पेपर पेटिंग को देखने के लिए लोग पेंटिंग बनाने वाले की खूब प्रसंशा कर रहे हैं.

रिपोर्ट: अमित त्रिपाठी

Trending news