Indian Railways: ट्रेन में खरीदे समोसे से निकली ऐसी चीज, शिकायत के बाद IRCTC ने दिया ये जवाब
Advertisement
trendingNow11388953

Indian Railways: ट्रेन में खरीदे समोसे से निकली ऐसी चीज, शिकायत के बाद IRCTC ने दिया ये जवाब

Railway Food: किसी भी सेक्टर में कोई भी गड़बड़ी, सबसे पहले सोशल मीडिया पर हलचल का माहौल पैदा करती है. हाल ही में ट्रेन (Train) में खरीदे गए समोसे से भी कुछ ऐसी चीज निकली है जिसपर आईआरसीटीसी (IRCTC) ने जवाब दिया है. 

Indian Railways: ट्रेन में खरीदे समोसे से निकली ऐसी चीज, शिकायत के बाद IRCTC ने दिया ये जवाब

IRCTC Food Order: मुंबई से लखनऊ जा रही ट्रेन में सफर कर रहे यात्री के साथ एक अजीबोगरीब घटना हुई है. इस यात्री ने अपना अनुभव (Experience) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर भी किया है. इस शख्स ने अपने ट्विटर हैंडल से एक समोसे की तस्वीर पोस्ट कर कैप्शन (Caption) के जरिए अपने साथ हुए किस्से के बारे में बताया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...

क्या है पूरा मामला?

दरअसल शख्स ने आईआरसीटीस पैंट्री (IRCTC Pantry) से सफर के दौरान एक समोसा खरीदा था. इस समोसे में से एक पीले रंग का कागज निकला. पैसेंजर का नाम अजी कुमार (Aji Kumar) बताया जा रहा है. ये मामला 9 अक्टूबर का है. पहले आप भी सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहे इस ट्वीट को जरूर देखें...

'असुविधा के लिए खेद है'

इस ट्वीट के वायरल होने के बाद आईआरसीटीसी ने मामले में हस्तक्षेप कर जवाब दिया है. इतना ही नहीं रेलवे (Indian Railways) ने इस घटना की वजह से हुई असुविधा के लिए खेद भी जताया है. इसके अलावा यात्री से पीएनआर (PNR) नंबर और मोबाइल नंबर डायरेक्ट मैसेज द्वारा शेयर करने के लिए कहा गया है. आप भी आईआरसीटीसी के इस ट्वीट (Tweet) को जरूर देखें... 

लोगों की प्रतिक्रियाएंं

इस घटना के बारे में जानकर लोगों की अलग-अलग तरीके की प्रतिक्रियाएं (Reactions) सामने आ रही हैं. कुछ लोग इस पर आग बबूला होते नजर आए तो कुछ लोगों ने बात को मजाक-मस्ती में टाल दिया. हालांकि मामले में एक अच्छी बात ये है कि आईआरसीटीसी ने इसके लिए अफसोस (Regret) व्यक्त किया है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news