आप भी तीखा खाते हैं तो हो जाएंगे सावधान! इस महिला को जाना पड़ गया अस्पताल
Advertisement

आप भी तीखा खाते हैं तो हो जाएंगे सावधान! इस महिला को जाना पड़ गया अस्पताल

Chinese Woman Ribs Fractured: चीन में एक महिला को मसालेदार भोजन से खांसी हुई, जिससे उसकी चार पसलियां टूट गईं. हुआंग नाम की शंघाई की महिला को खांसी के वक्त जोरदार झटका लगा और उसने अपने सीने से पसलियों के टूटने की आवाज सुनी.

 

सांकेतिक तस्वीर

Shocking News: क्या आप भी खाने में तीखा खाना पसंद करते हैं? अगर हां तो थोड़ा संभलकर तीखा खाइए, क्योंकि चीन में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसके बारे में जानकर लोग हैरान रह गए. एक महिला को तीखा खाना बेहद पसंद था, जब वह तीखा खाना खाई तो उसे अचानक खांसी आई और जब उसने जोर से खांसा तो उसके साथ ऐसी चौंकाने वाली घटना हुई, जो अमूमन कोई सोच भी नहीं सकता. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक खबर के मुताबिक, चीन में एक महिला को मसालेदार भोजन से खांसी हुई, जिससे उसकी चार पसलियां टूट गईं. हुआंग नाम की शंघाई की महिला को खांसी के वक्त जोरदार झटका लगा और उसने अपने सीने से पसलियों के टूटने की आवाज सुनी.

तीखा खाने पर आई खांसी तो टूट गई पसली

चीन की महिला को खांसने के बाद कुछ भी गलत नहीं लगा, लेकिन कुछ दिनों बाद उसे सांस लेने में परेशानी होने लगी और जब भी वह बात करती तो पसलियों में दर्द होने लगा. इस समस्या को लेकर वह महिला नजदीकी डॉक्टर के पास गई तो उसे सीटी स्कैन कराने के लिए कहा. रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टरों ने उसे बताया कि हुआंग की पसलियां टूट गई हैं और उन्हें एक महीने तक अपनी कमर पर पट्टी बांधने की जरूरत है. टूटी हुई पसलियां एक महीने के बाद अपने आप ठीक हो जाएंगी. डॉक्टरों ने उसे बताया कि उसकी पसलियां टूटने का कारण उसका कम वजन है.

महिला का वजन बेहद कम, अस्पताल जाना पड़ा

हुआंग ने इस बारे में आगे शेयर किया कि उनकी पसलियां दिखाई दे रही हैं और उनके शरीर का ऊपरी हिस्सा काफी कमजोर है. हुआंग का वजन सिर्फ 57 किलो है और वह 5 फीट 6 इंच लंबी है. एक डॉक्टर ने चोटिल महिला हुआंग से कहा, 'आपकी पसलियां आपकी त्वचा के नीचे देखी जा सकती हैं. हड्डी को सहारा देने के लिए कोई मांसपेशी नहीं है, इसलिए खांसी होने पर आपकी पसलियां टूट गई.' महिला ने कहा कि चोट से उबरने के बाद वह अपनी मांसपेशियों और ऊपरी शरीर के वजन को बढ़ाने के लिए फिजिकल एक्सरसाइज करेगी.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news