दुल्हन ने पुष्पा के 'सामी-सामी' गाने पर किया धाकड़ डांस, जिसे देखकर यूजर बोले- लगता है घर में बुआ नहीं है!
Advertisement
trendingNow12597661

दुल्हन ने पुष्पा के 'सामी-सामी' गाने पर किया धाकड़ डांस, जिसे देखकर यूजर बोले- लगता है घर में बुआ नहीं है!

Bride Dance Video: इंस्टाग्राम अकाउंट @theweddingreels_official पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दुल्हन अपनी शादी में 'पुष्पा' फिल्म के गाने 'सामी-सामी' पर डांस करती हुई नजर आ रही है.

दुल्हन ने पुष्पा के 'सामी-सामी' गाने पर किया धाकड़ डांस, जिसे देखकर यूजर बोले- लगता है घर में बुआ नहीं है!

Viral Dance Video: आजकल शादियों में दूल्हा-दुल्हन का डांस एक आम बात बन गई है और दोनों इसे अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए एंजॉय करते हैं, लेकिन कुछ लोग अभी भी पुराने समय की शांत और शालीन दुल्हनों को पसंद करते हैं जो स्टेज पर नजरें झुकाए बैठी रहती थीं. इसी वजह से जब एक दुल्हन ने शादी में पुष्पा मूवी के गाने पर डांस किया तो लोग हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने मजाक करते हुए कहा, "लगता है इसके घर में बुआ नहीं है." लेकिन दूल्हे का चेहरा देखने लायक था क्योंकि वह अपनी दुल्हन का डांस पूरी तरह से एंजॉय कर रहा था.

ये भी पढ़ें: तीसरी शादी कर रहा था शख्स, पहली पत्नी के पहुंचते ही निकाह बना जंग का मैदान, देखें वीडियो 

दुल्हन ने पुष्पा गाने पर की डांस

इंस्टाग्राम अकाउंट @theweddingreels_official पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दुल्हन दिशा वासवानी अपनी शादी में 'पुष्पा' फिल्म के गाने 'सामी-सामी' पर डांस करती नजर आ रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. दिशा की शादी पिछले साल हुई थी और इस खास दिन का वीडियो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में दिशा वासवानी 'सामी-सामी' गाने पर नाच रही हैं. उनका डांस बहुत शानदार है और लहंगा पहनकर भी वो बेहतरीन डांस मूव्स कर रही हैं. आसपास बहुत से मेहमान खड़े हैं जो उनका डांस देखकर तालियां बजा रहे हैं. लेकिन उनके पति भरत वासवानी का रिएक्शन सबसे खास है. जैसे ही दिशा नाचने लगती हैं, भरत बहुत खुश होते हैं, तालियां बजाते हैं और बहुत उत्साहित नजर आते हैं.

 

वीडियो देख लोग कर रहे हैं कमेंट

वायरल वीडियो को अब तक 80 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 4 लाख 84 हजार से ज्यादा लोग इसे पसंद किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हूए लिखा, "जरुरी था डांस करना." एक अन्य यूजर ने लिखा, "लगता है इनके घर में कोई बुआ नहीं है."  एक अन्य यूजर ने लिखा, किस्मत वाले होते हैं ऐसे लोग."

Trending news