Fake Wedding : सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए एक शख्स ने ऑस्ट्रेलिया की महिला को नकली शादी का झांसा दिया, लेकिन बाद में वह शादी असली निकली. महिला को इसका पता तब चला जब शख्स ने नागरिकता के लिए उसे अपने आवेदन में जोड़ने को कहा.
Trending Photos
Fake Wedding : सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने की होड़ में लोग कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. नाचने-गाने, एक्टिंग या फनी वीडियो बनाने तक तो ठीक था, लेकिन अब धोखाधड़ी भी शुरू हो गई है. ऑस्ट्रेलिया की एक महिला के साथ ऐसा ही हुआ जब एक शख्स ने उसे फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए नकली शादी का प्रस्ताव दिया. महिला को इसमें कोई परेशानी नहीं हुई, और उसने शादी कर ली, लेकिन बाद में उसे पता चला कि वह शादी असली थी.
डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी मुलाकात
ऑडिटी सेंट्रल की रिपोर्ट के की मानें तो, मेलबर्न की इस घटना में महिला ने बताया कि सितंबर 2023 में डेटिंग ऐप के जरिए उसकी मुलाकात एक शख्स से हुई. दोनों की मुलाकातें बढ़ने लगीं, और एक दिन शख्स ने उसे "व्हाइट थीम" पार्टी में बुलाया. जब वह वहां पहुंची, तो पाया कि पार्टी में उसके प्रेमी, एक पादरी, फोटोग्राफर और एक दोस्त के अलावा कोई नहीं था, जो उसे चौंका देने वाला था.
पहले बताया प्रैंक वेडिंग
महिला ने जब शादी की सच्चाई पर सवाल किया तो शख्स ने बताया कि यह केवल एक प्रैंक वेडिंग है, जिससे वह सोशल मीडिया पर ज्यादा व्यूज और फॉलोअर्स हासिल करना चाहता है. उसने महिला से इस नकली शादी में सहयोग करने को कहा. हालांकि, महिला को संदेह हुआ और उसने अपने दोस्त से परामर्श लिया. दोस्त ने इसे मजाक समझते हुए कहा कि अगर उसने कोई दस्तावेज़ साइन नहीं किए हैं, तो उसे चिंता की जरूरत नहीं है.
कोर्ट में पेश किया वीडियो
कोर्ट में पेश किए गए वीडियो में महिला को दुल्हन के रूप में शादी की सभी रस्में निभाते और कैमरे के सामने दूल्हे को किस करते देखा गया. उसे लगा कि यह सब केवल एक्टिंग है, लेकिन यह नकली शादी असल में रजिस्टर्ड हो चुकी थी. दो महीने बाद उसके पार्टनर ने उसे अपनी पर्मानेंट रेसिडेंसी के आवेदन में डिपेंडेंट के रूप में जोड़ने के लिए कहा, ताकि वह ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता हासिल कर सके. महिला ने यह कहकर इनकार कर दिया कि वह उसकी असली पत्नी नहीं है.