Chinese Fighter Jet : चीन के विमान डिजाइनर का दावा - "हम मोबाइल की स्पीड से तैयार करेंगे फाइटर जेट"!
Advertisement
trendingNow12607273

Chinese Fighter Jet : चीन के विमान डिजाइनर का दावा - "हम मोबाइल की स्पीड से तैयार करेंगे फाइटर जेट"!

Chinese Fighter Jet : चीन के एक फाइटर जेट डिजाइनर सुन कॉन्ग ने विमान निर्माण को मोबाइल फोन तैयार करने की स्पीड की तरह बनाने की बात कही है. जो विमान निर्माण में बड़े बदलाव का संकेत है.

Chinese Fighter Jet

Chinese Fighter Jet : चीन के एक प्रमुख फाइटर जेट डिजाइनर 'सुन कॉन्ग' ने कहा, कि वह फ्यूजर में ऐसे सिस्टम को तैयार करना चाहते हैं, जो मोबाइल फोन की स्पीड से फाइटर जेट तैयार कर सके. यह टिप्पणी विमान निर्माण में एक बड़े बदलाव का संकेत दे रही है. सुन कॉन्ग चीन के J-15 कैरियर-बोर्न फाइटर जेट के मेन डिजाइनर हैं, 

विमान बनाने में लगता है बहुत टाइम

सुन ने कहा, "हमारे विमान प्रोडक्शन साइकल अभी बहुत लंबे हैं, जो हमारी रिसर्च और विकास के लिए एक चुनौती है. क्या हम मोबाइल फोन की तरह विमानों का निर्माण कर सकते हैं? यह हमारा भविष्य का सपना है." उन्होंने तुलना करते हुए बताया कि जहां हर साल कई नए मोबाइल फोन डेवलप होते हैं, वहीं, नए युद्धक विमानों को विकसित करने में कई साल या दशकों का समय लग जाता है.

ये काम नहीं आसान!

चीन की सरकारी वेबसाइट ग्लोबल में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, टाइम्स बीजिंग स्थित एयरोस्पेस नॉलेज पत्रिका के मुख्य संपादक वांग यानान ने इसे एक दूरदर्शी विचार बताया और कहा कि इस लक्ष्य को पाने के लिए बड़ी टेक्निकल क्षमताओं की जरूरत होगी. वांग ने कहा कि विमानों को मोबाइल फोन की तरह बनाना एक आशाजनक संभावना है, लेकिन इसमें कई चुनौतियों को पार करना होगा. विमान डिज़ाइन एक जटिल प्रक्रिया है, जिसमें हथियार, रडार और डिस्प्ले जैसी कई तकनीकों का तालमेल शामिल है. इसे सफल बनाने के लिए एक देश को बहुआयामी उन्नति में महारत हासिल करनी होगी.

अगर ये काम पूरा हुआ तो?

रिपोर्ट के अनुसार, वांग ने कहा कि, नए विमानों में अत्यधिक स्टैंडराइज्ड इंटरफेस होने चाहिए, ताकि अपग्रेड को प्लग-एंड-प्ले के तरीके से जोड़ा जा सके. इसके लिए एक ओपन स्ट्रक्चर की जरूरत होगी, जो अपवर्ड और बैकवर्ड कंपैटिबिलिटी को सपोर्ट करे. उन्होंने कहा, "यह एक पूरी प्रणाली की तेज और फ्लैग्जिबल उन्नति का संकेत देता है." यदि यह सपना पूरा होता है, तो यह विमान डिज़ाइन के पुराने तरीकों में एक बड़ा बदलाव होगा.

इस बीच, इन कॉन्सेप्ट का उपयोग पहले ही चीन के J-20 स्टील्थ फाइटर जेट के डिज़ाइन में किया जा चुका है. जनवरी की शुरुआत में CCTV की एक रिपोर्ट में J-20 के पायलट डोंग जून ने कहा था कि भले ही J-20 का बाहरी रूप न बदला हो, लेकिन इसके कुछ मुख्य कामों में रोजाना सुधार और अपग्रेड किया जा रहा है.

Trending news