वरमाला में हाथापाई पर उतरे दूल्हा-दुल्हन! देखकर बौखला गए शादी में आए मेहमान; फटाफट देखें Video
Advertisement
trendingNow12609664

वरमाला में हाथापाई पर उतरे दूल्हा-दुल्हन! देखकर बौखला गए शादी में आए मेहमान; फटाफट देखें Video

Bride Groom Video: शादी का सीजन शुरू हो चुका है और अब लोग एक-दूसरे के घरों में जाकर निमंत्रण देना शुरू कर दिए हैं. फरवरी महीने में कई सारी शादियां होंगी, और यह बात लाजिमी है कि अब मजेदार और कुछ हटके वाले वीडियो भी सोशल मीडिया पर परोसा जाएगा.

 

वरमाला में हाथापाई पर उतरे दूल्हा-दुल्हन! देखकर बौखला गए शादी में आए मेहमान; फटाफट देखें Video

Wedding Video: शादी का सीजन शुरू हो चुका है और अब लोग एक-दूसरे के घरों में जाकर निमंत्रण देना शुरू कर दिए हैं. फरवरी महीने में कई सारी शादियां होंगी, और यह बात लाजिमी है कि अब मजेदार और कुछ हटके वाले वीडियो भी सोशल मीडिया पर परोसा जाएगा. फिलहाल, सोशल मीडिया पर एक पुराना शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन के बीच मारपीट होती दिख रही है. आमतौर पर शादी में जयमाला की रस्म बड़ी खुशी और प्रेम से होती है, लेकिन इस वीडियो में कुछ अलग ही नजारा नजर आ रहा है.

 

माला डालते वक्त हुई झड़प

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही दूल्हा और दुल्हन एक-दूसरे को माला पहनाने के लिए तैयार होते हैं, दोनों के बीच हल्की-फुल्की झड़प शुरू हो जाती है. जैसे ही दूल्हा माला डालने के लिए दुल्हन के पास जाता है, वह पीछे हटने लगती है. इस पर दुल्हन भी हार मानने वाली नहीं होती और माला डालने के लिए कूद-कूद कर प्रयास करने लगती है. वीडियो ऐसा मालूम पड़ रहा है कि हाथ में वरमाला लिए दूल्हा-दुल्हन के पास कोई हथियार हो और दोनों ही एक-दूसरे से जीतने के लिए जंग लड़ रहे हैं. इस दौरान दूल्हे के दोस्त भी उसे पीछे की ओर खींचने लगते हैं और एक दोस्त तो दूल्हे को ऊपर उठा भी देता है.

हालांकि, दुल्हन भी इससे न घबराती है और उसे माला पहनाने के लिए अपना पूरा जोर लगाती है. यह छीनाझपटी देखकर ऐसा लगता है कि जैसे यह शादी का स्टेज नहीं, बल्कि कोई लड़ाई का मैदान हो.

 

शादी के माहौल में अजीब स्थिति

यह वीडियो देख कर लोगों को एक अजीब सा अनुभव हो रहा है. आमतौर पर शादी के स्टेज पर प्रेम, हंसी-मजाक और खुशी का माहौल होता है, लेकिन यहां पर तनाव और झगड़ा देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही इस पर लोगों के कई तरह के रिएक्शन्स आने लगे. कुछ लोग इसे मजाकिया मान रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इसे गलत और अजीब मान रहे हैं. लोगों ने कैसा रिएक्शन दिया, इसे देखने के लिए आपको पूरा वीडियो और कमेंट बॉक्स की तरफ गौर फरमाना होगा.

 

 

Trending news